Karnataka Election 2023: पीएम मोदी चित्रदुर्ग में जनसभा को किया संबोधित, कहा- कांग्रेस की वारंटी हुई खत्म, वहीं राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार

PM Modi

 Karnataka Election 2023:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रदुर्ग पहुंचे उन्होंन एक जनसभा को संबोधित किया और साथ ही वाद्य यंत्र भी बजाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।” वहीं राहुल गांधी ने भी मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि “कर्नाटक के भ्रष्टाचार पर मोदी क्यों चुप है। उस पर क्यों नहीं बोलते मोदी?

Karnataka Election 2023: मोदी ने कहा कि “कर्नाटक का ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा। कर्नाटक को हमें विकसित भारत कि ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है और इसलिए हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है।”
उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस को पता है कि कर्नाटक के लोग उसे सत्ता में नहीं आने देंगे इसलिए वे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। जितनी बड़ी राशि और गारंटी की बात कांग्रेस कर रही है उसमें तो कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगाा फिर भी गारंटी अधूरी रह जाएगी। इसलिए ऐसी गारंटी सिर्फ बोलने के लिए है बोली जा रही है, अगर इस गारंटी को पूरा करना है तो राज्य के विकास के सारे काम बंध करने पड़ेंगे।”

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी-कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का है रोडमैप

 
पीएम ने कहा कि “कल कर्नाटक भाजपा की टीम ने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है। इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोड़ है।” 

पीएम ने कर्नाटक के लोगों को चेताया

मोदी ने कहा कि “कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है।”

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है- अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।”

पीएम मोदी: कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती

पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस कभी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नहीं सकती। कांग्रेस ने 2014 से पहले के 10 वर्षों में जितने मेडिकल कॉलेज बनाए, भाजपा सरकार ने उससे दोगुने मेडिकल कॉलेज सिर्फ 9 वर्षों में बना डाले।”
उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुए, एयर स्ट्राइक हुए तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।”

राहुल गांधी का मोदी पर किया पलटवार

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।