IPL 2024:बैंगलोर और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। बैंगलोर की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में रहेगी। तो वहीं, सैम करन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है। वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब 11 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के काफी अहम होने वाला है।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:एचपीसीए स्टेडियम, जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है। एचपीसीए स्टेडियम पर नई ‘हाईब्रिड पिच’ तैयार की गई है। यह भारत में अपनी तरह की पहली है। यह हाईब्रिड पिच लगातार बाउंस देने और पूरे खेल के दौरान एक जैसी स्थिति बनाए रखने के लिए डिजाइन की गई है। इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं। जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है। वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 32 बार आमना सामना हुआ है। इसमें से 17 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किए हैं, वहीं 15 मैच आरसीबी जीतने में कामयाब रही है।रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का उच्चतम स्कोर 232 रन है, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का उच्चतम स्कोर 226 रन है।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:आज धर्मशाला में शाम के समय तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर लगभग 44% रहने का अनुमान है। दिन में बारिश की 61 फीसदी संभावना है। हालांकि, मैच के दौरान यानी शाम के समय बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विदवत केविरप्पा, ऋषि धवन।

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मयंक डागर।

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, रजत पाटीदार।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला
IPL 2024:प्ले ऑफ की रेस हुई रोमांचक, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया

By Poline Barnard