Manohar Lal Khattar: बीजेपी और जेजेपी के बीच टूटा गठबंधन, हरियाणा भवन में बीजेपी विधायकों की मीटिंग शुरू

Manohar Lal Khattar

हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जजपा के बीच गहठबंधन टूट होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सीट शेयरिंग पर गठबंधन में सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद से बीजेपी हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला किया था। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज कैबिनेट की बैठक हुई है। हरियाणा के सबसे बड़े सियासी उलटफेर में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व मंत्री का दावा खट्टर ही होंगे फिर से सीएम

हरियाणा के पूर्व मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने दावा किया है कि मनोहर लाल खट्टर ही दोबारा हरियाणा के सीएम चुने जाएंगे। हालांकि सीएम की रेस में तीन नाम चल रहे हैं। उनमें अनिल विज और नायाब सिंह सैनी भी शामिल है। उधर हरियाणा में सरकार गिरने के बाद जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें उनके 3 विधायक गायब रहे है। जेजेपी के विधायक देवेंद्र बबली, रामनिवास और राम कुमार गौतम जेजीपी प्रमुख की बैठक में शामिल नहीं है।

 

बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू

हरियाणा निवास में बीजेपी के विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। सभी निर्दलीय विधायक भी बैठक में शामिल हैं। नए मंत्रिमंडल में निर्दलीय विधायकों की लॉटरी! लग सकती है। आपको बता दें कि निर्दलीय विधायकों का मंत्री बनना लगभग तय है। विधायक दल की बैठक में 41 विधायक और निर्दलीयों के अलावा बीजेपी हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देव भी मौजूद हैं।

गोपाल कांडा का दावा, सभी निर्दलीय बीजेपी के समर्थन में

सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने भी बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने की पुष्टि की है। कांडा ने कहा कि मुझे लगता है कि गठबंधन (भाजपा-जेजेपी) लगभग टूट चुका है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेगी। जेजेपी के बिना भी हरियाणा सरकार जीतेगी। सरकार को कोई खतरा नहीं है, सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में हैं।

आखिर क्यों टूटा गठबंधन

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन टूटा है। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे। इससे पहले देर शाम सीएम ने अपने आवास पर एक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक भी ली थी। इसमें गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई मंत्री मौजूद रहे थे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी बैठक में थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला समेत जजपा का कोई मंत्री नहीं पहुंचा था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: चुनावी मैदान में पूर्व पति – पत्नी की टक्कर, एक बीजेपी में है तो एक टीएमसी में

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।