MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी राजा को कहा ‘चचा जान’, महाकाल की सवारी को लेकर कह दी बड़ी बात

MP News

MP News: एमपी चुनाव जितना करीब आ रहे है सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकसी तेज हो गयी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी राज को ‘चचा जान’ कह कर संबोधित कर दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि “शिव भक्ति और उज्जैन महाकाल सवारी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा किइनकी शिवभक्ति ऐसी है कि महाकाल सवारी को रोकने की बात उठी तो एक शब्द नहीं फूटा, न इनसे न चचा जान से. सवारी पर थूका तो न कांग्रेस कुछ बोली, न कमलनाथ और न चचा जान…”

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा: आप जो चुनाव ढोंग कर रहे हैं ये पूरा प्रदेश…

MP News: वहीं गृहमंत्री ने आगे कहा किउल्टा जब उज्जैन में विवाद हुआ तो चचा जान कोपाकिस्तान जिंदाबादके नारेकाजी साब जिंदाबादके सुनाई देने लगे अब कमलनाथ को लगता है कि लोग इस बात को समझते नहीं हैं? आपकी भक्ति पर सवाल यहीं से उठता है, आप जो चुनाव ढोंग कर रहे हैं ये पूरा प्रदेश जानता है और साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की चुनावी भक्ति का स्वांग प्रदेश की जनता को साफ दिख रहा है और जनता उनका ढोंग अच्छी तरह समझती है।”

MP News: बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

MP News: गौरतलब है कि हाल ही में सावन महीने के पावन अवसर पर महाकाल की सवारी निकली थी। सवारी को दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने शिवभक्तों पर थूक दिया था तो वहीं एक युवक ने धमकी देने के लहजे में यहा तक कहा दिया था किनिकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी‘… यहां तक कि महाकाल की सवारी निकलने कोे दौरान वहां मौजूद हिंदू महिलाओं के साथ मारपीट की खबरें आई थीं। गृहमंत्री नरोतत्म मिश्रा ने कांग्रेसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसपर एक अक्षर नहीं बोला और कांग्रेस के नेता जलाभिषेक कर झूठी शिव भक्ति दिखाते हैं। ये जनता है सब जानती है।

MP News: इससे पहले गत रविवार 30 जुलाई को कांग्रस के आदिवासी महापंचायत सम्मेलन में कांग्रेस के कमलनाथ और कन्हैया कुमार ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने जब कहा कि “मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है।”

ये भी पढ़ें…

Pakistan News: पाकिस्तान के बाजौर जिले में JUI-F सम्मेलन में हुआ बम ब्लास्ट, 44 लोगों की गई जान पढ़िए पूरी रिपोर्ट
IND VS WI: टीम इंडिया को मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बड़ी बाते पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।