New Delhi: जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रर्दशन, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पहलवानों की मांग बृजभूषण को भेजा जाए जेल

pahalwan

New Delhi: दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रर्दशन करने वाले पहलवानों की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसी बीच दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश किए सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि हमने यह तय किया है कि बृजभूषण सिंह के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी।

वकील कपिल सिब्बल ने पहलवानों की सुरक्षा की मांग की है। वहीं जांच के लिए उन्होंने STF का गठन करने के लिए भी अनुरोध किया। सालिसीटर जनरल ने कहा कि इस मामले को दिल्ली पुलिस कमिशनर पर छोड़ देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में ही होनी चाहिए। इस मामले पर तुषार मेहता ने कहा कि यह मांग कुछ अधिक है।

CJI चंद्रचूड़ ने सालिसीटर जनरल से कहा कि “हम आपके कथन को रिर्कोड कर लेते है”। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हे 1 हफ्ते बाद की जानकारी भी ही जाए। इस पर सालिसीटर जनरल ने कहा कि यह ठीक नहीं है कि हर मामले पर सीधा कोर्ट या पूर्व जज की निगरानी में जांच की जाए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर : समिति में महिलाओं को इसलिए रखा था कि महिला पहलवान …

पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कई  बार  मैंने (पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए IOA को अधिकार दे दिया, जिसने कल अपनी एक समिति गठित कर दी। ये समिति वहां पर चयन प्रक्रिया, टूर्नामेंट आयोजन और आंतरिक शिकायत समिति का गठन करेगी। सभी कदम उसी दिशा में हैं।”

पहलवान विनेश फोगाट: सुप्रीम कोर्ट पर जताया भरोसा

वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि “आज कोर्ट का फैसला आया है लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है। हम 6 दिनों से बैठे हैं। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए। मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए। जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है।”

 

रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान प्रर्दशन कर रहे है, उनका आरोप यह है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण ने यौन उत्पीड़त किया है। पहलवानों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नही हुई। इस के चलते पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका को दर्ज किया।

Written By: Nyasha Jain

यह भी पढे़..

Prayagraj News: शाइस्ता परवीन को मुस्लिम बहुल इलाके में ढूंढ रही है पुलिस, प्रयागराज के साथ ही कोशांबी में होने का अंदेशा

Up News: फहीम ने 5 साल की बच्ची से रेप किया, नाखूनों से नोचा-खरोंचा और मार डाला

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ