Seema Sachin Love Story:पाकिस्तानी सीमा जेल से हुई रिहा,योगी-मोदी से लगाई गुहार,बोली मैं हिंदू धर्म और गंगा नहाने को तैयार

Seema Sachin Love Story:

Seema Sachin Love Story:पाकिस्तान से रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर, प्रेमी पबजी पार्टनर सचिन मीणा व पिता नेत्रपाल को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके बाद शनिवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके बच्चे सचिन के साथ उसके घर पहुंचे। इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान नहीं जाऊंगी भेजा गया तो वहां मार दी जाऊंगी।अब जेवर पुलिस पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन केस की जांच करेगी। उधर, सीमा हैदर को देखने के लिए सचिन मीणा के घर पर गांव और आसपास की महिलाओ का हुजूम लगा है।

सीमा ने योगी मोदी से लगाई गुहार

Seema Sachin Love Story: सीमा ने कहा- मैंने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। हिंदू धर्म भी अपना लिया है। इसके बाद भी दुनिया प्रूफ मांगती है। इसलिए अब मैं कोर्ट मैरिज करूंगी और गंगा भी नहाऊंगी। सचिन को तीन साल से जानती थी। उनके बगैर मैं नहीं रह सकती। अब मैं सचिन के साथ ही रहूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मुझे आस-पास के लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए मेरे पति और मम्मी-पापा ही सब कुछ हैं। योगी और मोदी से गुहार लगाती हूं कि मुझे यहीं रहने दिया जाए।
मीडिया से बात करते हुए कपल काफी खुश दिख रहा था। यही नहीं, कुछ सवालों में सीमा झिझकती नजर आई। इस दौरान वह सचिन को देखकर मुस्कराती हुई दिखाई दी। यही नहीं, दोनों ने लास्ट में बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

देश नहीं छोड़ने की शर्त पर मिली जमानत

Seema Sachin Love Story:साथ ही सीमा ने पति गुलाम हैदर के प्रेम विवाह करने के दावे को नकार दिया। उसने कहा कि उसकी गुलाम हैदर से जबरन शादी हुई थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान से रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर, प्रेमी पबजी पार्टनर सचिन मीणा व पिता नेत्रपाल को जेवर सिविल कोर्ट के जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने बृहस्पतिवार को सचिन के पिता नेत्रपाल और शुक्रवार को सचिन व सीमा हैदर को पता नहीं बदलने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है।

वीडियो कॉलिंग के जरिये बढ़ी नजदीकियां

Seema Sachin Love Story: पबजी खेलने के दौरान प्यार हुआ सीमा हैदर के वकील ने कोर्ट में बताया कि कराची की रहने वाली सीमा की पबजी गेम खेलने के दौरान सचिन से पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया, इसके बाद वे वीडियो कॉल करने लगे। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी। चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

सीमा बोली- भारत में बहुत रिस्पेक्ट मिली

Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर गुलाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं सचिन के प्यार में यहां आई। यहां का कानून, सिस्टम और रहन-सहन भी बहुत अच्छा है। मैं कराची से यहां आई हूं और अब यहीं रहना चाहती हूं। जब यहां के लोगों को पता चला कि मैं पाकिस्तानी हूं तो मुझे बहुत रिस्पेक्ट दे रहे थे।
वकील बोले- सीमा का पाकिस्तानी कनेक्शन, इसलिए कोर्ट मैरिज नहीं हो सकी।

Seema Sachin Love Story: शुक्रवार को नोएडा कोर्ट में वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने दावा किया था- दोनों ने नेपाल में शादी की, इसके बाद सीमा भारत आई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए सीमा अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। यही नहीं, पिछले महीने 30 जून को दोनों बुलंदशहर में कोर्ट मैरिज भी करने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान से कनेक्शन होने के चलते शादी नहीं हो सकी। दोनों लौट कर घर आ गए।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़े…

Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के बयान पर भड़के शरद पवार, बोले- “ना टायर्ड हूं, ना ही रिटायर हूं, मैं तो..”
MP: सरपंच ने शख्स को चप्पलों से पीटा, 2 साल बाद वीडियो वायरल

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।