UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, विदेशी फंडिंग से चल रहे करीब 4 हजार मदरसों पर चलेगा बुलडोजर

UP News

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पहले माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर चला और योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब उनका बुलडोजर यूपी में स्थित अवैध मदरसो पर चलने के लिए तैयार है। योगी ने इससे पहले भी अलीगढ़ जिले में संचालित कुल 125 मदरसों में से 103 मदरसे को अवैध पाया था जिसके बाद उन पर भी कार्यवाही की गई थी।

UP News: वहीं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब एक अलीगढ़ जिले में जब 103 मदरसे अवैध रूप से संचालित पाए गए थे तो प्रदेश के हालात क्या होंगे? अब योगी सरकार ने यूपी में हो रहे विदेशी फंडिंग से चलने वाले अवैध मदरसों पर रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद अवैध मदरसो पर जल्द ही यूपी की सरकार कार्रवाई करने की तैयारी करने जा रही हैं। राज्य में सर्वे करने पर यह पता चला है कि चार हजार से अधिक मदरसे ऐसे है, जिनकी फंडिंग विदेशों से होती है।

UP News: आपको यह भी बता दें कि योगी सरकार ने पिछले साल मदरसों का सर्वे करवाया था। सर्वे करने पर पता चला कि 8441 मदरसे अवैध रुप से चल रहे थे और इनकी फंडिंग विदेशों से होती है। मदरसा संचालक ने मुंबई, चेन्नई, कोलकता, दिल्ली, हैदराबाद और अन्य शहरों से फंड मिलने की बात कही है।

UP News: वहीं दूसरी तरफ़, इस मामले से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी भी बात करने से कतराते हुए नज़र आए। इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि विदेशों से आए फंडिंग में गड़बड़िया मिली है। दुबई से सबसे ज्यादा फंडिंग होने की बात कही जा रही है।

UP News: वहीं नेपाल और बांग्लादेश से भी फंडिंग की बात कही जा रही है। सबसे ज्यादा मदरसे यूपी-नेपाल के बार्डर पर मिले है। सर्वे के दौरान कई मदरसों के संचालक मिलने वाले चंदे पर जानकारी नहीं दे पाए। इसलिए योगी सरकार इस मामले पर कार्रवाई कर सकती है।

UP News: यूपी के सिध्दार्थनगर में 500 से अधिक मदरसे मिले, तो वहीं बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में 400 मदरसे मिले। लखीमपुर खीरी में 200, महराजगंज में 60 और अन्य जिलों में अवैध मदरसे मिले।

ये भी पढे़ं…

UP News: शादी से पहले जीजा के साथ फरार हुई साली, लड़की के पिता ने दर्ज की एफआईआर
G-20 Summit: बिलावल भुट्टो जरदारी ने श्रीनगर में जी 20 बैठक के विरोध में पीओके का किया दौरा
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।