Up News: गाड़ियों, वज्र वाहनों और एम्बुलेंस के काफिले के साथ यूपी आया अतीक, कहां-कहां रुका काफिला?

अतीक अहमद

Up News: यूपी का चर्चित उमेशपाल हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में है। यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची थी। अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है।

काफिले में शामिल हैं 45 अधिकारी

Up News: अतीक को लाने के लिए पुलिस के काफिले में कुल 45 अधिकारी हैं और इनमें से केवल 5 अधिकारी के पास ही फोन हैं। बाकी अधिकारियों के फोन जमा करा लिए गए हैं। पुलिस अतीक को लेकर सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने का रिस्क नहीं लेना चाहती है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

अतीक को टॉयलेट कराने के लिए रोका काफिला

Up News: उसके काफिले में कुल 6 गाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें 2 वज्रवाहन साथ 1 एम्बुलेंस, 3 कार शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक अतीक का काफिला उदयपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। यहां एक पेट्रोलपंप पर अतीक अहमद रोका गया। कुछ देर रुकने के बाद काफिला प्रयागराज के लिए दोबारा रवाना किया गया। बताया गया है, कि इस दौरान अतीक टॉयलेट के लिए कुछ देर के लिए उतारा गया था।

1170 किमी का है सफर

Up News: साबरमती से प्रयागराज तक का रास्ता करीब 1170 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा करने में लगभग 21 घंटे तक लग सकते हैं। अतीक के काफिले में पुलिस की गाड़ियों के साथ ही मीडिया की गाड़ियां भी पीछा करते हुए चल रही हैं। सभी की नजर अतीक अहमद के पहुंचने पर टिकी है। वहीं अतीक अहमद को जिस बख्तरबंद गाड़ी से ले जाया जा रहा है उसमें भी सुरक्षा के खास प्रबंध हैं। इस गाड़ी में अतीक को घेरकर पुलिस चारों तरफ बैठी है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और इसे कंट्रोल रूम से आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है।

अतीक को हत्या का डर

Up News: जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक अहमद ने एक बड़ा दावा भी किया। इसमें उसने एनकाउंटर की आशंका भी जताई। उसने कहा कि मुझे मारने के लिए कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं अतीक अहमद ने बंदी वाहन में चढ़ते हुए कहा कि कोर्ट के कंधे का इस्तेमाल कर वो मुझे मारना चाहते हैं।

Written By–Swati Singh

ये भी पढ़ें..

China: रोजा रखने पर प्रतिबंध, सूअर का मांस खिलाने को बनाया जा रहा दबाव

Durga Festival: नवरात्री का चौथा दिन माँ कूष्मांडा का होता है, ऐसे करें पूजा

 

By खबर इंडिया स्टाफ