Akash Ambani: रिलायंस जियो ने पेश की स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी, अब देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

Akash Ambani: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाफाइबर सेवा ‘जियो स्पेसफाइबर’ लॉन्च करने की घोषणा की। जियो स्पेसफाइबर के साथ रिलायंस जियो का लक्ष्य भारत के भीतर ऐसे क्षेत्रों में किफायती गीगाबिट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करना है, जहां पहुंचना कठिन है।

आकाश अंबानी ने स्पीच देते हुए क्या कहा?

Akash Ambani: आकाश अंबानी ने भी देश के लगभग सभी प्रमुख कोनों में 5G का विस्तार करने के बाद Jio के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि टेक्नोलॉजी के पावर से हम यूनिटी की एक डिजिटल प्रतिमा का निर्माण करेंगे। यह भी आकांक्षा और उपलब्धि में सबसे ऊंचा होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यह देखना चाहता है कि विकसित भारत कैसे बनाया जा रहा है, तो उसे बस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आना चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत की तीव्र दूरसंचार वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के प्रति निरंतर प्रयास के कारण है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र को एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जो उसे महान कार्य करने के लिए प्रेरित करे। आपने मेरी पीढ़ी को हमारे देश को ‘विकसित भारत’ में बदलने की एक महत्वाकांक्षी दृष्टि दी है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी की पूरी स्पीच दी।

परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी, परम आदरणीय माननीय मंत्री श्री वैष्णव जी, परम आदरणीय मंत्री श्री चौहान जी एवं सचिव श्री मित्तल जी, उद्योग जगत के मेरे प्रसिद्ध वरिष्ठजन, दुनिया भर के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि, देवियो और सज्जनों, नमस्ते और सुप्रभात। हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री प्रत्येक राष्ट्र को एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जो उसे महान कार्य करने के लिए प्रेरित करे आपने मेरी पीढ़ी को हमारे देश को विकसित भारत में बदलने की एक महत्वाकांक्षी दृष्टि दी है।

अगर कोई यह देखना चाहता है कि विकसित भारत का निर्माण कैसे हो रहा है तो उसे बस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आना चाहिए। सर आपने खुद को दिल, विचार और कर्म से युवा बनाए रखा है। युवाओं की तरह आप भी नवाचार को अपनाते हैं बदलाव का स्वागत करते हैं और यथास्थिति को चुनौती देते हैं।

एसईएस के उपग्रहों का होगा इस्‍तेमाल

Akash Ambani: रिलायंस जियो इंफोकॉम ‘जियो स्पेस फाइबर’ से दूरदराज के इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए एसईएस कंपनी के उपग्रहों का इस्तेमाल करेगी। एसईएस एकमात्र मीडियम अर्थ ऑर्बिट समूह है जो अंतरिक्ष से अद्वितीय गीगाबिट सेवाएं देने में सक्षम है। जियो एसईएस के O3b और नए O3b POWER उपग्रहों का इस्‍तेमाल करेगी। इनकी मदद से ‘जियो स्पेस फाइबर’ से अब कहीं भी और कभी भी विश्वसनीय मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी। चुनौती भरे इलाकों में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाओं को पहुंचाने के लिए ‘जियो स्पेस फाइबर’ इनोवेटिव एवं एडवांस NGSO तकनीक का उपयोग करेगा।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Narendra Modi: पीएम मोदी ने की नई घोषणा, भारत 5G के बाद अब 6G के क्षेत्र में रखेगा कदम
Qatar: कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना ऑफिसर्स को सुनाई फांसी की सजा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।