IPL 2024:राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

  • IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद की कप्तानी पेट कमिंस और राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं।

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में टॉप स्थान पर है और उनका प्लेऑफ खेलना लगभग पक्का है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चेज करने में मुश्किल आई है जिसके कारण वह पिछले कुछ मैच हार गई। सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, पेट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद 9 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों ही टीम के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

 

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:हैदराबाद की पिच पर हुए पिछले मैचों की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाज खूब हावी रहते हैं। इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि पिच पूरी तरह सपाट होगी। सपाट पिच पर खेलना ही हैदराबाद की मजबूती भी है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला लेना चाहेंगी और एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी।उसी हिसाब से पिच भी नजर आएगी। इसलिए कुछ और नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 18 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच राजस्थान की टीम और 9 ही मैच हैदराबाद ने जीते। ऐसे में दोनों ही टीम में से किसी एक को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। दोनों ही टीमों ने एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीता है।

 

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:AccuWeather के अनुसार, आज हैदराबाद का दिन अधिक गर्म रहेगा। तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि, शाम को यह 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा। करीब 29 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , जयदेव उनादकट , टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर , रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट , अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से रौंदा, जारी रखी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद
IPL 2024:आज भिड़ेंगे चेन्नई के थाला और पंजाब के किंग्स जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

By Poline Barnard