Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला, ED ने 10 घंटे में लालू यादव से पूछे 70 सवाल

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है। करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना स्थित ईडी कार्यालय से निकल गए। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद कथित ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाला’ मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए थे।

Land For Job Scam: आरजेडी प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। लालू यादव और उनकी बेटी सोमवार को सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे ।और रात करीब नौ बजे बाहर जाने दिया। लालू यादव के खिलाफ जारी एक्शन के बाद पार्टी ने ED दफ्तर से निकलते लालू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

RJD कार्यकर्ताओं बोले लालू प्रसाद यादव का…

Land For Job Scam: आरजेडी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, जिस तरह वृत्रासुर के वध के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि ऋषि की हड्डियों से बना, उसी प्रकार RJD कार्यकर्ताओं का चट्टानी दृढ़ संकल्प भी लालू प्रसाद यादव की BJP-RSS के आगे नहीं झुकने की जिद से ताकत और प्रेरणा पाकर बना है! झुकना और पलटी मारना लालूवादियों के DNA में नहीं!

मीशा भारती बोली एक बीमार को गिरफ्तार करके क्या मिलेगा?

Land For Job Scam: लालू यादव की बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोमवार को कहा है कि आज हमारे पिता को बुलाया गया है और कल भाई (तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है।

वहीं, आगे मीसा भारती ने कहा है कि लालू यादव खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना होगा। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं, ईडी का कोई अधिकारी नहीं है। बोलने के लिए तैयार हूं चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे।

यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा? आगे मीशा भारती ने कहा कि आज हमारे साथ हो रहा है और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ हो सकता है।

मामले में सीबीआई ने तीन आरोपपत्र दाखिल किए

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट में कारोबारी अमित कत्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं। मामले में सीबीआई ने तीन आरोप पत्र दाखिल किए हैं।

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला 2004 से 2009 के बीच का है. बताया जाता है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे। जहां लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन ली गई थी।

लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Hemant Soren: झारखंड सीएम रांची से दिल्ली आकर हुए गायब, तलाश रही ED की टीम
Uttarakhand: यूसीसी को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में धामी सरकार, जानें क्या है योजना?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।