Manish Kashyap: 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए ये यूट्यूबर, फूल माला पहनाकर समर्थकों ने किया स्वागत

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने बाद पटना बेउर जेल से रिहा हो गए है। वहीं, इस दौरान मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। जैसे ही मनीष जेल से बाहर आए उनको देखने के लिए और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जेल गेट से बेउर मोड़ तक लगभग एक किलोमीटर तक समर्थकों का तांता लगा रहा। NH 30 भी जाम हो गया।

Manish Kashyap: समर्थकों ने उसको फूलों की माला पहनाई। साथ ही मनीष कश्यप को कंधे पर बैठाकर नारे लगाए और आरती उतारी। उसके बाद मनीष कश्यप खुले जीप से सभी समर्थकों का अभिवादन करते हुए घर को निकल लिए।

Manish Kashyap: आपको बता दे कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से शनिवार को रिहा हुए है। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे। जिनमें युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी थीं।

Manish Kashyap: सभी जेल के बाहर सुबह से टकटकी लगाए बैठे थे। जेल के बाहर ऐसा नजारा था, मानो कोई बड़ा नेता सालों बाद जेल से बाहर आ रहा हो। सभी के चेहरे पर अपने चहेते मनीष के जेल के बाहर आने की खुशी देखते ही बन रही थी।

गणेश जी की मूर्ति को साक्षी मानकर भाई को बांधी राखी

Manish Kashyap: कुछ महिलाएं तो इंतजार में हाथों में आरती की थाली लिए खड़ी थीं। और साथ ही मनीष को राखी बांधने का इंतजार भी कर रही थीं। वहीं, एक महिला ने कहा कि मैं अपने भाई मनीष को राखी बांधने और उनको विजय तिलक लगाने के लिए आई हूं। आपको बता दें कि वो महिला गणेश जी की मूर्ति साथ लेकर आई थी। आगे महिला कहती है कि भगवान गणेश जी के सामने ही आज भाई मनीष कश्यप को राखी बांधूंगी।

मनीष को जेल जाने का क्या था पूरा मामला?

Manish Kashyap: मनीष कश्यप पर तब कानूनी शिकंजा कसा गया था। जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा को लेकर एक वीडियो सामने आ गया था। आरोप थे कि मनीष ने फर्जी तरह से अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो दिखाएं हैं। तमिलनाडु पुलिस ने इन वीडियो को गलत बताया था और मामला दर्ज कर लिया था।

तमिलनाडु सरकार ने उनके ऊपर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की थी। इस मामले को लेकर मनीष ने राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस दौरान तमिलनाडु सरकार ने एनएसए हटाए जाने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दलीलें दी थीं, हालांकि मनीष को तब राहत मिल गई थी।

हमारे लिए बिहार के श्री राम जेल से बाहर आ रहे हैं’

Manish Kashyap: मनीष कश्यप के समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप को देशद्रोही कहा गया और हम लोग मानते हैं कि वह भगत सिंह वाले देशद्रोही हैं जो अंग्रेजों को छक्के छुड़ाए थे। मनीष कश्यप मजदूर और पीड़ितों की आवाज हैं। यहां जो भीड़ है वह पैसे पर लाई गई भीड़ नहीं है बल्कि मनीष कश्यप का प्यार है कि सभी लोग यहां खिंचे चले आए हैं।

वहीं, आगे कश्यप के समर्थकों का कहना था कि जिस तरह भगवान राम वनवास काटकर बाहर आए थे। और दिवाली मनाई गई थी उसी तरह आज हम लोग काफी उत्साहित हैं और हमारे लिए बिहार के श्री राम जेल से बाहर आ रहे हैं उनके लिए हम लोग भी आज जश्न मनाएंगे।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

BJP Meeting: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों दो दिवसीय बैठक, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल
Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम की बढ़ी मुश्किलें, LG वीके सक्सेना ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।