Parliament News: राज्यसभा और लोकसभा से विपक्ष के 78 सांसद सस्पेंड, संसद में बन गया रिकॉर्ड

Parliament News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार (18 दिसंबर) को एक बार फिर हंगामा हो गया। लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया। इसके बाद सभापति की बात नहीं मानने पर राज्यसभा से भी विपक्ष के 34 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस तरह से एक दिन में कुल 67 सांसदों का निलंबन कर दिया गया है।

राज्यसभा और लोकसभा के कुल 78 सांसद हुए निलंबित

Parliament News: राज्य सभा और लोकसभा के विपक्ष के 78 सांसदों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों में लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद शामिल हैं। इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

आपको बता दें कि राज्यसभा कल 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा कि सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे थे। जिसके चलते कामकाज नहीं हो पा रहा था। इस कारण कई सांसदो को चल रहे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है।

राज्यसभा से कौन-कौन सांसद का हुआ निलंबित?

Parliament News: राज्यसभा से विपक्ष के जिन 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें से निलंबित किए सांसद प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याग्निक, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समिरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोझी, फैयाज अमजद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चव्हाण, रामगोपाल योदव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी और अजीत कुमार शामिल हैं। बताया गया कि इन सांसदों पर स्पीकर की बात नहीं मानने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

लोकसभा से निलंबित सांसदों की लिस्ट

Parliament News: आज सुबह लोकसभा में भी अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी सहित 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। सोमवार को जिन 33 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया है, उनमें टी. सुमति, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहम्मद बशीर, जी. सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, असीत कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटनी, एसएस पलानीमनिकम, अब्दुल खालिक, थिरुनावुक्करासर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के.मुरलीधरन, सुनील मंडल, एस. रामालिंगम, के. सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई, टीआर बालू, के कानी नवास, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, के जयकुमार शामिल हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि संसद में ‘बुलडोजर’ चलवाया जा रहा है और विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।

लोकसभा अध्यक्ष की ओर से नाम पुकारने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने निलंबन के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया। इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Lalu Yadav: RJD प्रमुख बोले 2024 में पीएम मोदी को केंद्र में दोबारा नहीं बनाने देंगे सरकार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- “हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट न करें हिंदू”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।