Pakistan: UN में भारत के प्रस्ताव का किया विरोध,आतंकवाद पर चीन फिर हुआ बेनकाब

Pakistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद  के आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैकलिस्ट में डालने से भारत के प्रस्ताव पर चीन ने आपत्ति जताई है। जैश सरगना मसूद अजहर का भाई, अब्दुल रऊफ, जिसका जन्म 1974 में पाकिस्तान में हुआ था, भारत में कई आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है, जिसमें 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC814 का अपहरण, 2001 में संसद पर हमला और आतंकवादियों को2016 में पठानकोट में IAF निशाना बनाना भी शामिल है।

यह भी पता चला है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 ISIL और अल कायदा प्रतिबंध सूची के अब्दुल रऊफ को जोड़ने से भारत के प्रस्ताव पर चीन ने आपत्ति जताई थी। रउफ अजहर पर दिसंबर 2010 में अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले साल अगस्त में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी, वीटो-शक्तिशाली सदस्य चीन ने भारत और अमेरिका द्वारा रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी। आतंकवादी और उसकी संपत्ति जब्त, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन।

इस्लामाबाद के सदाबहार दोस्त बीजिंग ने पिछले साल पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों हाफिज तलह सईद, लश्कर-ए-तैयबा के नेता शाहिद महमूद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अलकायदा प्रतिबंध शासन के तहत ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्तावों पर भी रोक लगा दी थी।

पिछले साल जून में, चीन ने 1267 प्रतिबंध समिति के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को नामित करने के भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर रोक भी लगा दी थी।

हालांकि, इस साल जनवरी में, जेयूडी/एलईटी के राजनीतिक मामलों के विंग के प्रमुख और लश्कर प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद के बहनोई मक्की को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। जब चीन ने संयुक्त भारत पर अपनी पकड़ बना ली थी। अमेरिका ने उसे ब्लैकलिस्ट में डालने का प्रस्ताव दिया, जिससे सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध समिति के लिए सर्वसम्मति से उसे सूचीबद्ध करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव का असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी नजर आता है. बता दें कि साल 2020 में लद्दाख के गलवान में हिंसा और साल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेनाओं के बीच झड़प हुई थी. वहीं हाल ही में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में भारत ने अपना रुख साफ कर दिया।

Written By: Poline Barnard

यह भी पढ़े..

Pakistan: पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर लगाये आरोप, आतंकवाद बढ़ने में इमरान खान की सरकार रही जिम्मेदार

Social Media: दहेज की मांग को लेकर लड़की के पिता ने दूल्हे की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो वायरल

By खबर इंडिया स्टाफ