Delhi liquor Policy Scam: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया पर तंज,कहा-“ये वही लोग हैं जो खुद घोटाला कर खुद ही …”

Delhi Liquor Policy Scam
 Delhi liquor Policy Scam: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “शराब घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को भी किया गया है, ये वही लोग हैं जो खुद घोटाला कर खुद ही निर्णय सुनाते हैं। क्या देश की कानून व्यवस्था पर उनका विश्वास खत्म हो गया है। उनको जांच में सहयोग देने चाहिए।”
 
Delhi liquor Policy Scam: BRS पार्टी MLC के. कविता के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि “तेलंगाना में शायद लूट कम रह गई थी इसलिए दिल्ली में भी लूट का काम नहीं छोड़ा और वहां पर पार्टी की नहीं बल्कि परिवार की सरकार चल रही है।”
आपको बता दें कि BRS पार्टी MLC के. कविता  ने कहा था कि  “हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है।”
Delhi Liquor Policy Scam: वहीं हैदराबाद में तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव ने आबकारी मामले में BRS पार्टी MLC के. कविता के ED के सामने पेश होने को लेकर कहा कि “पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?”
Delhi Liquor Policy Scam: उन्होंने आगे कहा कि “क्या सभी BJP वाले साफ-सुथरे हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है। वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा?”

 

आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढें…

दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘खेलो इंडिया दस का दम’ कार्यक्रम की शुरूआत, कहा- “खेलों के जरिए भी होगा महिला सशक्तिकरण”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।