Chahal Records in T-20: चहल बन जायेंगे नंबर वन भारतीय गेंदबाज, इतिहास रचने से महज 5 कदम दूर

Chahal Records in T-20

Chahal Records in T-20: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से कुछ कदम दूर है।युजवेन्द्र चहल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट लेते ही चहल इतिहास रच देंगे।

Chahal Records in T-20: चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में कुल 95 विकेट हो गए हैं। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में चहल भारत के सबसे ज्यादा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। चहल टी-20 में 100 विकेट लेने से महज 5 विकेट दूर है। ऐसे में अगर वह ये 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो सबसे पहले इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

Chahal Records in T-20: चहल रच सकते है इतिहास

 

Chahal Records in T-20: दरअसल, युजवेंद्र चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीद में वह 5 विकेट हासिल कर बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। इसके साथ ही वह 100 विकेट लेते ही आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क एडायर और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे।

चहल का इंटरनेशनल करियर

 

Chahal Records in T-20: टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 78 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान चहल ने 5.26 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। चहल इस वक्त भारत के सबसे बड़े टी20 गेंदबाज हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें कितना मौका देते हैं।

टी20 के सबसे सफल गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल- 95 विकेट
2. भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
3. हार्दिक पांड्या- 73 विकेट
4. रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट
5. जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट

चहल ने 2016 में किया था अपना डेब्यू

Ind Vs Westindies: चहल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। वह 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर छह विकेट लेकर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने उसी दौरे के दौरान अपना वनडे डेब्यू भी किया, और 72 मैचों में 121 विकेट लिए हैं।

Written by- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

 

India Vs WI: आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा चौथा T20 मैच, भारत के लिए ‘डू एंड डाई’ मैच पढ़िए पूरी रिपोर्ट
PM Modi: पीएम मोदी ने पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- “देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को दिया…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।