Dean Elgar: साउथ अफ्रीका बल्लेबाज डीन एल्गर ने किया बड़ा खुलासा बोले भारत के इस प्लेयर ने मेरे ऊपर थूका

Dean Elgar

Dean Elgar: हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने साल 2015 में भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बड़ा खुलासा किया है। एल्गर ने बताया है कि हम दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस के दौरान कोहली ने मेरा उपर थूक दिया था।

क्या बोले साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर?

Dean Elgar:  डीन एल्गर ने बैंटर विद द बॉयज़ पॉडकास्ट पर कहा है कि, “और मैं बल्लेबाजी करने आया और, मैं वास्तव में अश्विन और उसका नाम क्या है, के खिलाफ अपनी पकड़ बना रहा था, जेजा, जेजा, जेजा (रवींद्र जड़ेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका। मैंने उससे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा।”

एबी डीविलियर्स की मदद से डीन एल्गर ने गाली को समझा

Dean Elgar: उन्होंने बताया कि विराट कोहली द्वारा दी गई गाली को एबी डीविलियर्स की मदद से डीन एल्गर ने समझा और आगे बताया कि, ‘हां, डीविलियर्स ने मुझे उस गाली के बारे में समझाया क्योंकि वह विराट कोहली के साथ आईपीएल खेल चुके है। और उनके साथी खिलाड़ी रहे है। और फिर मैंने उनसे कहा कि अगर तुमने ये फिर से किया तो मैं तुम्हे पीटकर मैदान के बाहर भगा दूंगा। फिर कोहली ने मुझे गालियाँ दी लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह गलत इन्सान से पंगा ले रहे हैं। खैर, हम भारत में खेल रहे थे इसलिए हमें सावधानी भी बरतनी थी।’

Dean Elgar: कोहली ने मांग ली थी माफी

Dean Elgar: हालांकि, डीन एल्गर ने यह भी खुलासा किया है कि भारतीय टीम ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। तब ड्रिंक्स के दौरान कोहली ने अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी। आपको बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। कोहली शुरुआती दो मैचों से बाहर हैं।

डीन एल्गर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Dean Elgar: 36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले है। इस दौरान उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले है। एल्गर ने आठ वनडे इंटरनेशनल भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 104 रन दर्ज हैं। एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 विकेट भी चटकाए है।

कई बार छलका है एल्गर का दर्द

Dean Elgar: आपको बता दें कि डीन एल्गर स्टार प्लेयर रहे हैं। लेकिन हमेशा उन्हें उनके खेल के हिसाब से मुकाम नहीं दिया गया। इस बात का दर्द कई बार एल्गर अपने बयानों से छलका चुके है। 2018 में डीन एल्गर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्होंने जो किया है उसके लिए ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है।

ये भी पढ़ें…

Chandigarh Mayor Election: सीएम केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप
Nitish Kumar: राहुल गांधी ने बिहार सीएम पर कसा तंज, बोले- “थोड़ा सा दबाव पड़ता है और यूटर्न ले लेते है”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।