Farmer Protest 2024: ‘किसान आंदोलन’ को लेकर बोले महासचिव सरवन सिंह पंढेर-“पीएम मोदी करें हम से बात…”

Farmer Protest 2024
किसान आंदोलन का आज गुरूवार को (15 फरवरी) तीसरा दिन है और किसान अपनी मांगों के लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे है। मजबूरन पुलिस को किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़ रहे है। हालांकि, इससे पहले किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी अर्पित जैन ने कहा था कि “हमारे जिले में शांति है। हमने एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए हैं… अगर कोई कानून-व्यवस्था का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी…मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करता हूं…”

महासचिव सरवन सिंह पंढेर: हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक…

अब पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें या फिर हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।”

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश: किसानों के खिलाफ किया जा रहा एक्शन निंदनीय…

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “किसान संगठनों ने जो भारत बंद का एलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे। 3 मंत्रियों की नियुक्ति दिखावा है। किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। सड़कों में कीलें लगा दी गई हैं। जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है ये निंदनीय है। किसान देश और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं वे अन्नदाता हैं। ये सरकार चंदा दाताओं का सम्मान करती है अन्नदाता का नहीं।”

पंजाब में आज से रेल रोको आंदोलन…

किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा जो कि पंजाब का सबसे बड़े किसान संगठनों में से एक है उसने ऐलान किया है कि “पंजाब भर में 15 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे। शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस छोड़े जाने से भारतीय किसान यूनियन उग्रहा नाराज है। दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने उनके ऊपर आंसू गैस छोड़ने और लाठी चार्ज के विरोध में यह फैसला लिया गया है।”

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।