IPL 2024:अभिषेक-मार्करम के दमदार प्रदर्शन से हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात

IPL 2024

IPL 2024 का 18 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दे दी है। दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई को अब लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दुबे और जडेजा के दम पर चेन्नई ने 165 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पारी की शुरुआत करने आए। रचिन 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने 35 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे प्रभावशाली पारी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दूबे ने खेली जिन्होंने तेज तर्रार 45 रन बनाए लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। अगर शिवम दूबे इस मैच में कुछ देर और बल्लेबाजी कर लेते तो शायद सीएसके का स्कोर 165 की जगह कुछ और होता यानी अगर इस टीम के स्कोर में 15 से 20 रन का इजाफा हो जाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी, लेकिन शिवम का आउट होना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली। डेरेल मिचेल 13 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन,शाहबाज अहमद, कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने एक एक विकेट हासिल किए।

हेड और अभिषेक ने हैदराबाद को दिलाई ठोस शुरुआत

165 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 31 रन, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल महत्वपूर्ण योगदान दिया अभिषेक ने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वहीं, इनके आउट होने के बाद एडन मार्करम ने पारी को संभाला। मार्करम ने 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 36 गेंद में 50 रन की पारी खेली। वहीं, शाहबाज अहमद 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

 अभिषेक शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच

आखिरी ओवरों में नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। नीतीश रेड्डी ने 8 गेंद में 14 रन और क्लासेन ने 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट मोईन अली ने लिए। जबकि दीपक चाहर और महेश तीक्षणा को एक एक प्राप्त हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर प्लेयर अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

हेड टू हेड आंकड़े

कुल खेले गए मैच: 20
चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 14
सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 6
कोई परिणाम नहीं: 00

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन। इंपैक्ट सबः ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। इंपैक्ट सबः शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मिचेल सैंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

IPL 2024: आज जयपुर में भिड़ेंगे RR के शेर और RCB के टाइगर, जाने कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।