IPL 2024:प्ले ऑफ की रेस हुई रोमांचक, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया।दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से हराया था।

IPL 2024:इस मैच में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4) और जॉस बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ। रियान पराग 27 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभम दुबे के बल्ले से 25 रन निकले। रोवमान पॉवेल 13 रन बनाकर आउट हुए। जबकि डोनोवन फरेरा (1) रन और रविचंद्रन अश्विन (2) रन बनाकर आउट हुए। जबकि ट्रेंट बोल्ट (2) और आवेश खान (7) रन बनाकर दोनों नाबाद रहे।दिल्ली के लिए कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल और रसिक डर सलाम ने एक एक विकेट हासिल किया।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली 12 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ छठवें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली का अगला मैच 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी में है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मई को ही चेन्नई सुपर किंग्स से चेपॉक में भिड़ेगी।

दिल्ली ने दिया 222 रनों का लक्ष्य

IPL 2024:टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेजर मेकगर्क ने 20 गेंदों में तेज तर्रार 50 रन बनाकर आउट हुए। जबकि उनके साथी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के बल्ले से 65 रन निकले। जबकि शाई होप 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत 15-15 रन बनाकर आउट हो गए। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे गुलबदीन नईब ने 19 रन बनाए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। रसिख डार सलाम ने तीन गेंद में नौ रन और कुलदीप यादव ने दो गेंद में नाबाद पांच रन बनाए। रसिख पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। राजस्थान की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और चहल को एक-एक विकेट मिला।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: जैक फ्रेजर मेकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:राजस्थानऔर दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

By Poline Barnard