Krystal integrated का आईपीओ खुल रहा है, आपकी भविष्य की जरूरतों को करेगा पूरा

Krystal integrated का आईपीओ

Krystal Integrated सर्विसेज का आईपीओ आज यानी 14 मार्च से खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है। आप 18 मार्च तक इसमें बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 21 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे। कंपनी इस इश्यू के लिए 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 0.18 करोड़ शेयर बेचेंगे।

Krystal Integrated: न्यूनतम 14,300 रुपये करना होगा निवेश

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 20 शेयर है। यानी आपको इस आईपीओ के लिए न्यूनतम 14,300 रुपये का निवेश करना होगा। आप 13 लॉट के लिए बोली लगाकर अधिकतम 1,85,900 रुपये का निवेश कर सकते हैं। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड एक सुविधा प्रबंधन कंपनी है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बोली के पहले दिन सुबह 10:51 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को 0.06 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसका रीटेल हिस्सा 0.12 गुना बुक हुआ। बुक बिल्ड इश्यू का एनआईआई भाग 0.01 बार बुक किया गया था।

Krystal Integrated IPO में अच्छा क्या है?

अनिल सिंघवी ने बताया कि “कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और साफ-सफाई से संबंधित काम करती है, इसलिए कंपनी के पास 40 हजार की मैनपावर है। इसके अलावा कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं और मैनेजमेंट काफी मजबूत है। कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ भी स्टेबल है।”

इसके अलावा निगेटिव पहलुओं की बात करें तो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पर कंपनी की निर्भरता काफी ज्यादा है। ये कंपनी असंगठित सेक्टर से आती है, इसलिए यहां कंपिटिशन भी ज्यादा है। वहीं कंपनी के वैल्यूएशन्स भी ठीक-ठाक है, बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करते हैं।

 कंपनी के बारे में जाने

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है। यह हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें..

Mahaloot Offer: होली के मौके पर TVS की स्कूटी हुई 41000 सस्ती!
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।