Loksabha Election 2024: राजस्थान में 12 सीटे जीतेंगे,गोविंद राम मेघवाल का दावा बीकानेर सीट को लेकर किया बड़ा दावा

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज होने वाली मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी की चुनावी रैली से पहले बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे सूत्रों से राजस्थान से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम राजस्थान में कम से कम 12 सीटें जीतने जा रहे हैं। हम बीकानेर सीट अच्छे अंतर से जीतेंगे। राहुल गांधी 11 अप्रैल को अनूपगढ़ में जनसभा करेंगे। लोग नाराज हैं। अर्जुन राम मेघवाल के साथ वह 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारने वाले हैं। गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि लोग इस बार अर्जुन राम मेघवाल से नाराज हैं और हम बीकानेर सीट अच्छे अंतर से जीतेंगे। राहुल गांधी 11 अप्रैल को अनूपगढ़ में जनसभा करेंगे। इस बार वह अर्जुन राम मेघवाल को 5 लाख वोटों के अंतर से हराने वाले हैं।

लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल: अर्जुन राम मेघवाल ने 15 साल तक ..

बीकानेर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने आगे कहा कि “राजस्थान में हम कम से कम 12 सीटें जीत रहे हैं। बीकानेर सीट पर हम ज़बरदस्त तरीके से जीत रहे हैं क्योंकि अर्जुन राम मेघवाल ने 15 साल में आकर देखा ही नहीं है…5 लाख से ज्यादा वोटों से अर्जुन राम मेघवाल हारेंगे।”

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल: ये कैसा गठबंधन है? ये…

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “कांग्रेस सिर्फ घोषणा कर सकती है, उन्हें पूरा वो कर नहीं सकते क्योंकि वे शासन में नहीं आ रहे। ममता बनर्जी अलग लड़ रही हैं, अरविंद केजरीवाल अलग लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के सामने वायनाड में कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार मज़बूती से खड़ा है। ये कैसा गठबंधन है? ये ठग बंधन है। “

पिछले 2 चुनाव में कांग्रेस का नहीं खुल पाया खाता

पिछले दो लोकसभा चुनावो में कांग्रेस को राजस्थान की 25 में से एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिली थी। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। गोविंद राम मेघवाल को भरोसा है कि वे अर्जुन राम मेघवाल को हराकर इस बार बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का झंडा फहरा देंगे। इसी तरह चूरू लोकसभा सीट पर राहुल कस्वां अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी छोड़कर कस्वां के कांग्रेस में होते ही उस सीट पर सियासी समीकरण बदल गया है, और इस वक्त उस सीट पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से प्रत्याशी बने नेता इस वक्त ताकतवर नजर आ रहे हैं। कोटा में भी कुछ ऐसा ही समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।

राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव

राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। चुनाव का रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा। अब देखना है कि 25 की 25 सीटें तीसरी बार जीतकर बीजेपी हैट्रिक लगाएगी या फिर कांग्रेस इस बार अपना खाता खोल लेगी।

Written By-Poline Barnard.

ये भा पढ़ें…

जेपी नड्डा ने मनाया BJP स्थापना दिवस,बोले भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।