Maharashtra: सांभानगर में फिर हुई पत्थरबाजी, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात,संजय राउत का दावा- “सरकार प्रायोजित है दंगा”

Maharashtra

Maharashtra: गुजरात और महाराष्ट्र में रामनवमी के पावन अवसर पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया। वहीं, बुधवार देर रात को महाराष्ट्र के संभाजी नगर में राम मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने आगजनी की। इन लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी गई थी। अब खबर ये आ रहीं है कि महाराष्ट्र के सांभानगर इलाके में फिर पत्थरबाजी हो गई है और मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले कल भी रामनवमी के पावन अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों की तरफ से पत्थर फेंके गए थे।

Maharashtra: संजय राउत- एकनाथ शिंदे सरकार पर साधा निशाना

वहीं उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सांभनगर में हो रहे दंगे को लेकर कहा कि “महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की समस्या है क्योंकि यहां सरकार, पुलिस, गृह मंत्री का अस्तित्व नहीं है। कहां हैं CM व गृहमंत्री? संभाजीनगर में बेवजह दंगा इसलिए हुआ क्योंकि 2 अप्रैल को वहां महाविकास अघाड़ी की एक रैली है। यह सरकार प्रायोजित दंगा है।”

 

Maharashtra: आपको बता दें कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ( पुराना नाम औरंगाबाद) के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने एकदूसरे पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया था। हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से छह लोग घायल हो गए थे। हिंसा रात 11.30 बजे शुरू हुई और तड़के 3.30 बजे तक जारी रही और अब भी सुबह तड़के से दोनों समुदायों के बीच झड़प चल रही है।

संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यहां झड़प शराबियों के दो गुटों में हुई। इन्होंने ही पत्थरबाजी की। राम मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंदिर में कोई नहीं गया। इसलिए नागरिकों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

उपद्रवियों ने जमकर काटा हंगामा, धर्मगुरुओं की भी नहीं मानी बात

Maharashtra: संभाजीनगर में भीड़ को काबू करने के लिए कुछ धर्मगुरुओं को बुलाया गया। लेकिन भीड़ उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। कुछ ही देर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। दंगाइयों ने उन पर भी पथराव किया और कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितरबितर किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े। दंगाइयों ने दमकल विभाग के वाहनों पर पानी भी फेंका।

स्थानीय लोगपुलिस ने दोतीन बार हवा में की फायरिंग

Maharashtra: स्थानीय लोगों के मुताबिक, उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग भी की। पुलिस ने आजाद चौक से सिटी चौक तक सभी रास्तों को जाम कर दिया था। लोगों ने बताया कि ज्यादातर नागरिकों के घरों पर पथराव किया गया। नागरिक वहां मौजूद लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने की अपील कर रहे थे। सुबह साढ़े तीन बजे से पुलिस उपद्रवियों को काबू में करने की कोशिश में लगी हुई है।

ये भी पढे़ं…

Ramnavmi Violence: गुजरात के वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव, महाराष्ट्र में मंदिर के बाहर आगजनी
Ramnavmi 2023: जहांगीरपुरी में तनाव, भारी सुरक्षाबल तैनात, हिंदू संगठनों ने बिना इजाजत निकाला जुलूस
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।