NZ V BAN: चेन्नई में आज होगी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टक्कर, केन विलियमसन की होगी वापसी, कैसी खेलेगी पिच,कैसा रहेगा मौसम

NZ V BAN

NZ V BAN: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।इस विश्व कप में न्यूजीलैंड ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों जीते। वह अंक तालिका में अब साउथ अफ्रीका की जीत के बाद से शीर्ष से खिसकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

NZ V BAN: बांग्लादेश ने दो मैच खेलकर एक मैच जीता और एक हारा है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा, लेकिन उसे चेपक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनर्स से सावधान रहना होगा।

कैसी रहेगी पिच ?

NZ V BAN: एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

 चेन्नई में पहला मैच खेलेंगे केन विलियमसन

NZ V BAN: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में केन विलियसन की वापसी होने वाली है। मैच की पूर्व संध्या पर विलियमसन ने कहा,‘‘इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया। इनमें चोट से उबरने के लिए कई तरह के आंकड़े हैंजहां तक मेरे चोट से उबरने की बात है तो यह लंबी लेकिन अच्छी यात्रा रही जिसमें वास्तव में मैंने कुछ अच्छी प्रगति की।’

NZ V BAN:  हेड टू हेड रिकॉर्ड

NZ V BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें कीवी ने 30 बार और बांग्ला टाइगर्स ने 10 बार जीत हासिल की है। केवल एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा।

कुल मैच- 41

न्यूजीलैंड ने जीते मैच- 30

बांग्लादेश ने जीते मैच- 10

कोई परिणाम नहीं- 1

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच वेदर रिपोर्ट

NZ V BAN: शुक्रवार को चेन्नई में हल्के बादर छाए रहेंगे। तापमान 66 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 33 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहेगा। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आर्द्रता बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी। बारिश की संभावना नहीं है। ओस मैच में भूमिका निभाएगी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डब्ल्यूए यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Droupadi Murmu: राष्ट्रपति ने मां वैष्णो देवी के भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, दर्शन करने वाले को होगा ये फायदा
America-Israel Friendship: नेतन्याहू ने अमेरिका के समर्थन के लिए ब्लिंकन को दिया धन्यवाद , कहा-हमास को भी ISIS की तरह कुचल देंगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।