PM Modi: मोदी ने ‘संकल्प सप्ताह’ का किया शुभारंभ, पीएम बोले-“आकांक्षी जिला कार्यक्रम से 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों की जिंदगी बदली”

PM Modi
 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे। उन्होंने आज यहां देश में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ नामक एक अद्वितीय सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ के दौरान लोगों को संबोधित किया। संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है। कार्यक्रम की सफलता अब आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आधार बनेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:हमने बहुत ही सरल रणनीति से किया है काम

 PM Modi: उन्होंने आगे कहा कि “आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है। क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को…

 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं।”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।