Poonam Pandey: जिंदा है मॉडल झूठी थी मौत की खबर, कैंसर अवेयरनेस के लिए किया था ऐसा

Poonam Pandey

Poonam Pandey: आज कल लोग नाम और फेम पाने के लिए कितने गंदे तरीके अपनाने लगे है इसका अंदाजा आप इसे लगा सकते है। आज कल लोग अपनी ही मौत का झूठा भ्रम लोगों में फेला कर झूठी ही सहानभूति लूट रहे है। हम बात कर रहे है ऐसी ही एक मॉडल की जो अपनी मौत झूठा प्रचार कर देती है। आपको बता दें कि शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन से जुड़ी खबर सामने आई थी। इंस्टाग्राम के जरिए पता चला था कि अभिनेत्री पूनम पांडे का शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया। पूनम पांडे ने खुद अपने जिंदा होने का सबूत दिया हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर खुद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। पूनम ने कहा कि कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

Poonam Pandey: केआरके समेत कई सेलेब्स को था शक

Poonam Pandey: हालांकि, कई ऐसे सेलेब्स भी थे जो पूनम की मौत की खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे। इसमें राहुल वैद्य, केआरके और संभावना सेठ जैसे लोगों का नाम शामिल है। एक तरफ जहां राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्या मैं अकेला ही ऐसा हूं जो सोचता है कि पूनम मरी नहीं हैं..’ वहीं केआरके का कहना था कि ये पूरी तरह से पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है।

विनीत कक्कड़ बोले फेक है पूनम पांडे की मौत की खबरें

Poonam Pandey: दरअसल शुक्रवार की सुबह पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी दी गई थी कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। अब इन खबरों पर एक्ट्रेस के कोस्टार विनीत कक्कड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, मुझे लग रहा है कि ये खबर फेक है। मैं पूनम को जानता हूं, वो एक मजबूत महिला हैं। मैंने शो ‘लॉक अप’ में उनके साथ दो हफ्ते बिताए हैं। मैं उनकी पर्सनैलिटी को जानता हूं। वो बहुत ही ज्यादा मजबूत महिला हैं।

Poonam Pandey: सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया था। इसमें बताया लिखा गया है, आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है। हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया। इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें।

हालांकि, पूनम पांडे ने आधिकारिक बयान जारी किया

Poonam Pandey: एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं, उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति ‘जागरूकता’ का दावा करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया। लेकिन, उसके बाद उनकी आलोचना तेज हो गयी। जिसने भी सुना वो कह रहा है कि केवल चर्चा में आने के लिए सस्ता और घटिया रास्ता चुना है। उनको इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि ये घटिया मजाक है, ऐसा पब्लिसिटी स्टंट कौन करता है?

Poonam Pandey: एक यूजर ने लिखा है कि लोग कह रहे हैं पूनम पांडे जिंदा हैं। सर्वाइकल कैंसर से कोई इतनी जल्दी नहीं मरता। दूसरी बात ये कि वह कानपुर में नहीं थी। अगर यह एक स्टंट है, तो वो बुरा नतीजा भुगतेगीं।

Poonam Pandey: वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या पूनम पांडे मर गयी है? क्या वह जिंदा है? यह एक पब्लिसिटी स्टंट था जो सोशल मीडिया पर चल रहा है? क्या कोई सच बताएगा? मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अभी भी जिंदा हो।

Written By- Vineet Attri.

 

ये भी पढ़ें…

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने मुलाकात कर किया एलान भावुक हुए आडवाणी
PM Modi: पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन के उद्घाटन में हुए शामिल, कहा-“पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए नया नजरिया जरूरी”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।