Prayagraj News: माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, तीन दिन की ही मिली पुलिस रिमांड

Prayagraj News
Prayagraj News: बुधवार 19 अप्रैल को प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को प्रयागराज सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंची। माफिया अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले तीनों शूटरों की पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन सीजीएम कोर्ट ने शूटर्स की 3 दिन की पुलिस रिमांड की ही मंजूरी दी है। पुलिस तीनों शूटर्स को रिमांड में लेकर गहन पूछताछ करेगी। पुलिस शूटर्स को कोर्ट से लेकर पुलिसलाइन ले गई है।

Prayagraj News:कस्टडी रिमांड में बड़े कुलासे की उम्मीद

Prayagraj News: आप को बता दें कि अभी तक की जांच में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने माफिया अतीक को इसलिए मारा क्योंकि उन तीनों आरोपियो का सपना यूपी में बड़ा माफिया बनना था। हालांकि, जानकार मान कर चल रहे है कि माफिया अतीक की हत्या के पीछे बड़ी मछलियों का हाथ हो सकता है। अतीक से जब पूछताछ हुई थी तो उसका पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी ISI से संबंध का खुलासा हुआ था।

एसआईटी को तीन दिन के अंदर ही तीनों आरोपियों से पूछताछ करके अतीक की हत्या का खुलासा करने का चैलेंज रहेगा। हालांकि, अतीक ने सीएम योगी को खत लिखकर अपनी मौत के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है?

शाहिस्ता ने सीएम योगी बयान को ठहराया जिम्मेदार

Prayagraj News: शाहिस्ता ने भी योगी को खत लिखकर उनके विधानसभा में दिए गए बयान को जिम्मेदार ठहराया है। उसने खत में कहा कि आप का बयान जिसमें आपने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उस बयान के कारण ही यूपी पुलिस का हौसला बढ़ गया था। शहिस्ता ने पुलिस के एक बड़े आईपीएस अधिकारी और यूपी सरकार में मंत्री है उनके ऊपर शक जताया है।

इससे पहले यूपी पुलिस ने अतीक की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए… प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Prayagraj News: आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि “तीनों शूटर अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी पर सलाखों के पीछे हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण उन्हें उच्च सुरक्षा वाले सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है।”

सूत्रों ने कहा कि इस बीच, बैरक में मौजूद अन्य कैदियों को दूसरे बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि उन्हें अन्य कैदियों के साथ रखना जोखिम भरा हो सकता था।

Prayagraj News: नैनी जेल से तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला जेल में इसलिए भेजा क्योंकि  नैनी जेल में अतीक का बेटा अली औऱ उसके गुर्गें बंद है और खुद अली अपने अब्बू और चाचा अशरफ की हत्या से बौखला गया है और वो चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि वो तीनों को खात्मा नहीं कर देता तब तक चैन से नहीं बैठेगा।

Prayagraj News: गौरतलब है कि गत शनिवार 15 अप्रैल को रात करीब 10.30 बजे गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनो शूटर मीडियाकर्मी के भेष में आए थे। उन्होंने अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को बहुत करीब से ताबड़तोड़ गोली चलाते हए मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें…

Prayagraj News: अतीक के वकील दयाशंकर के घर पर विदेशी बम से हमला, पुलिस ने कहा उन पर नहीं हुआ था हमला
Pakistan-China Relationship: PAK-ड्रैगन की दोस्ती में पड़ गई दरार! पाकिस्तान में चीनी कारोबार बंद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।