RR Vs LSG: राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन ?

RR VS LSG

RR Vs LSG: बुधवार 19 अप्रैल को IPL 2023 में सीजन का 26वां मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले में सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी लखनऊ सुपर जायंट्स से। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं केएल राहुल। दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपना हुनर दिखाने को बेताब होंगे।

RR Vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस आईपीएल सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने सिर्फ एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाया था। हालांकि उसके बाद से उन्होंने लगातार तीन मैच जीते हैं। सीजन का अपना पहला मुकाबला भी वो जीते थे। इस तरह से अब तक वे 5 में से 4 मैच जीत चुके हैं।

वहीं बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स की तो केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में 2 मैच गंवाए हैं और 3 मैच जीते हैं। पिछले तीन मुकाबलों में वो लगातार दो मैच जीतने के बाद अपना अंतिम मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार गए थे।

RR Vs LSG: हेड टु हेड

राजस्थान राॅयल्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों में राजस्थान को जीत मिली है यानि की IPL के इतिहास में के एल राहुल की टीम अभी तक संजू सेमसन की चीम को मात नहीं दे पायी है। इस कसक को LSG आज के मैच में भूला कर जीत का स्वाद चखना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

SMS स्टेडियम में पहली पारी का औसत 157 रन रहा है। लेकिन, आंकड़े दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। यहां खेले गए 47 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 में ही जीत दर्ज कर सकी है। पिच बॉलिंग फ्रेंडली रहती है। आज तक इस पिच पर 200 रन नहीं बने। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेगी।

वेदर रिपोर्ट

तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। रात के समय ओस के कारण बॉल गीली हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए दिक्कतें हो सकती हैं।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Prayagraj News:माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, तीन दिन की ही मिली पुलिस रिमांड
Prayagraj News: अतीक के वकील दयाशंकर के घर पर विदेशी बम से हमला, पुलिस ने कहा उन पर नहीं हुआ था हमला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।