6 दिन तक ED रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, 28 मार्च को होगी पेशी

Rouze Avenue Court

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट का फैसला आने से दिल्ली सीएम को राहत नहीं मिली है। सीएम अरविंद केजरीवाल 6 दिन के लिए ED रिमांड पर रहेंगे। 28 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी।

केजरीवाल की रिमांड पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलील पूरी हो गई है। कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा लिया। केजरीवाल की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वकील अभिषेक मनु सिंघवी के साथ वकील विक्रम चौधरी ने भी दलील पेश की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि “केजरीवाल को गिरफ्तार करने की जरुरत नहीं थी।”

ED ने मांगी है 10 दिन की रिमांड

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे (22 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ED ने पीठ के सामने दलील देते हुए सीएम केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया है। वहीं आगे बताया कि दो बैंक खातों में घोटाले के दौरान कैश का भारी लेनदेन किया गया है। दक्षिण लॉबी से केजरीवाल पर घूस मांगने की बात भी सामने आ रही है। जानकारी यह भी है कि विजय नायर ने इस घोटाले में बिचौलिए का काम किया है। ED के वकीलों ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि शराब घोटाले के सबूत मिटाने के लिए कई मोबाइल तोड़ दिए।

ED ने गुरुवार को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

BRS की नेता के कविता को ED मुख्य गवाह बना सकती है। माना जा रहा है कि 16 मार्च को के कविता को ED ने गिरफ्तार कर लिया था तब से ही सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी तय मानी  जा रही थी। ED ने गुरुवार (21 मार्च) रात 9.15 बजे केजरीवाल को सीएम निवास से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें…

ED: शराब घोटाले का सरगना निकले अरविंद केजरीवाल, 2 बैंक खातों में कैश का किया भारी लेनदेन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।