SRH Vs KKR: हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से, कैसी है हैदराबाद की पिच और कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

SRH Vs KKR

SRH Vs KKR: IPL 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज 7:30 बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं किया है।

सनराइजर्स ने अपने 8 मैचों में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं सनराइजर्स अंक तालिका में नौवें नंबर पर है दूसरी ओर कोलकाता की टीम ने अपने 9 मैचों में से केवल 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।

SRH Vs KKR: चार में से तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते

हैदराबाद में टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है दरअसल इस मैदान पर इस सीजन हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं पहले बैटिंग करते हुए अगर टीम 150+ पहुंच जाती है तो उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहेंगी।

SRH vs KKR head to head

कोलकाता व हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से कोलकाता टीम ने 15 मैच जीते है जबकि हैदराबाद 09 ही मैच जीत सकी है।

पिच रिपोर्ट

SRH Vs KKR: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद का मुख्य घरेलू मैदान है यह स्टेडियम अपने सपाट विकेटों के लिए जाना जाता है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होता है यहां सबसे ज्यादा सफलता स्पिनर्स को ही मिली है अधिकांश क्रिकेट मैदानों की तरह इस पिच पर भी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम फायदे में रह सकती है।

कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

SRH Vs KKR: बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच होने वाले मैच में बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान खुला रहेगा तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।

SRH VS KKR संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मालिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Written By- Vineet Attri.

Love Jihad: सिपाही ने इमरान से रोहित बनकर युवती को फंसाया, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, कई बार अबॉर्शन कराया
Brijbhushan Sharan: इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं, लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं, ये पहलवानों का नहीं उद्योगपतियों का विरोध

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।