The Kerala Story: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल संग देखी फिल्म, “मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है लव जिहाद”

The Kerala Story

The Kerala Story: फिल्मद केरला स्टोरीकी आज शुक्रवार 12 मई को दोपहर 11.30 बजे लोकभवन में खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। सीएम योगी ने लोकभवन के ऑडिटोरियम में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को देखा।  फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए कहा कि “मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है लव जिहाद यह फिल्म लव जिहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है।” इसके साथ ही सीएम योगी ने आगे कहा कि “हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।” 

The Kerala Story: सीएम योगी ने लव जिहाद को लेकर गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

The Kerala Story: उन्होंने आगे ये भी कहा कि “फिल्म के निर्माता, निर्देशक और उनकी पूरी टीम ने इस संबंध में सराहनीय एवं साहसिक प्रयास किया है। हमारी सरकार ने लव जिहाद जैसी विकृति के खिलाफ 2020 में ही कानून बनाकर इसे प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया। इस कानून के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक कुल 433 अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 1471 आरोपियों पर कार्यवाही और 855 गिरफ्तारियां हुई।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ममता बनर्जी पर साधा था निशाना

The Kerala Story: इससे पहले भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों द्वारा द केरल स्टोरी फिल्‍म पर बैन लगाया जाना दुखद है और यह सच्चाई को छिपाने की साजिश करार दिया था।

The Kerala Story: बता दें कि इससे पहले लखनऊ स्थित सीएम आवास पर फिल्मद केरला स्टोरीकी टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान फिल्मद केरला स्टोरीके निर्देशक सुदीप्तो सेन, फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ 2 अन्य लोगों भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने इस मुलकात की तस्वीर शेयर करते हुए इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया था।

गौरतलब है कि इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ को भाजपा शासित राज्य एमपी में टैक्स फ्री किया गया था उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें…

The Kerala Story: फिल्म ने सातवें दिन किया बड़ा कलेक्शन, विवादों के बाद भी हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कमाए 100 करोड़
Supreme Court: ‘द केरल स्टोरी’ अन्य राज्यों में शांति से चल सकती है तो बंगाल में क्यों नहीं?

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।