Delhi: रामलीला ग्राउंड में हो रही है किसान महापंचायत, एमएसपी पर सहमति न बनने पर आगे की रणनीति होगी तैयार

Delhi

Delhi: किसान महापंचायत के मद्देनजर आज रामलीला मैदान में भारी पुलिस बल तैनात है। किसानों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर हरियाणा के किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत के लिए भारी संख्या में पहुंच गए है। किसानों ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा किअगर उनकी बातों पर सहमति नहीं बनाती तो एक बार फिर बड़े आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं किसानों का प्रयास है कि 2024 में होने वाले चुनाव से पहले वह सभी मांगों पर सहमति बनवा लें।”

Delhi: बिजली बिल माफ करने, एमएसपी पर सहमति न बनने पर आगे की रणनीति होगी तैयार

हरियाणा के किसान दिल्ली में होने वाली महापंचायत को लेकर अलग-अलग जिलों से रवाना हो चुके हैं। इसमें मुख्य रूप से बिजली बिल माफ करने, एमएसपी पर सहमति न बनने आदि मांगों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 महापंचायत के दौरान हाई अलर्ट पर रहेगी दिल्ली पुलिस

हरियाणा के सोनीपत और जींद से भी एमएसपी गारंटी कानून व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार देश के सभी राज्यों से रामलीला मैदान में किसान एकजुट होंगे। जिसके चलते जीटी रोड पर कुंडलीसिंघु बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है। बॉर्डर पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग लगा रखी है  हरियाणा से आने वाले किसानों से गहन पूछताछ की जा रही है।

Delhi: संयुक्त किसान मोर्चा के प्रेस प्रवक्ता रामराजी ने कहा कि दिल्ली में महापंचायत करेंगे। इसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो दिल्ली में स्थाई धरना भी दिया जा सकता है।

राम लीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सदस्य भी रामलीला ग्राउंड में हो रहे विराध प्रदर्शन में शामिल हो रहे है। भाकियू टिकैत ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने बताया कि मांगों को लेकर किसान रविवार से ही दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए थे। इस बार किसान ट्रेन से अधिक संख्या में पहुंचे हैं। इसके अलावा गाड़ियों व बसों से भी किसान पहुंच रहे हैं।

भाकियू टिकैत मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सतपाल: एमएसपी पर गारंटी कानून, बिजली बिल विधेयक 2020 वापस कराना

Delhi: संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है तो वो संसद का घेराव करने का भी फैसला ले सकता है। भाकियू टिकैत मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सतपाल ने कहा कि हरियाणा के जिला कैथल से लगभग 700 किसान दिल्ली पहुंचे है।

उन्होंने आगे कहा कि “उनकी मुख्य मांगें एमएसपी पर गारंटी कानून, बिजली बिल विधेयक 2020 वापस कराना, किसान कर्ज मुक्त हो व लखीमपुर खीरी में दर्ज मुकदमे वापस करवाने की है।”

ये भी पढ़ें…

India-Bangladesh Friendship: भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,कहा-“हमें गर्व है कि बांग्लादेश की विकास यात्रा में योगदान दे पाए”
Amritpal Arrested: जालंधर से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया, 6 साथियों को भी किया गिरफ्तार

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।