Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह पर फिर हुई एफआईआर दर्ज, सीधी कांड पर ला रही थी ‘एमपी मे का बा’

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore: बिहार के कैमूर जिले से ताल्लुक रखने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एक बार फिर केस दर्ज हुआ है। नेहा सिंह राठौर अक्सर अपनी लोकगीतों के माध्यम से चर्चाओं में बनी रहती है। लोकगीतों के द्वारा नेहा सिंह राठौर को जनता से खूब प्यार मिलता है। लेकिन वही कभी-कभी वह जनता के निशाने पर भी आ जाती हैं। तो वहीं एक बार फिर से नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

Neha Singh Rathore: ला रही है एमपी मे का बा

Neha Singh Rathore:  नेहा सिंह राठौर एक बार फिर से एक नया गाना ले कर आ रही है। इस गाने का नाम है ‘एमपी में का बा’… इस गाने की जानकारी खुद नेहा सिंह राठौड़ ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए 6 जुलाई को पोस्ट किया है। इस गाने पर लोगों का गुस्सा नेहा सिंह राठौर के प्रति देखा जा रहा है। इसी के चलते उनके ऊपर केस दर्द भी कराया गया है। आपको बता दें एफ आई आर दर्ज कराने वाला व्यक्ति बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरत खरे ने की है। इस पर नेहा सिंह राठौड ने 7 जुलाई को अपनी प्रतिक्रिया दी है।

FIR पर नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने एक आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब कर दिया। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा दी गई। मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई तो। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। गजब है इनका आदिवासी प्रेम. .”

 

नेहा सिंह राठौड़ ने दूसरा ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा कि “कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं। कुछ सपाई का एजेंट बताते हैं, आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं। बिहार में भी ऐसी अफवाह है। सच सभी जानते हैं कि मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं और हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं।”

Neha Singh Rathore: उन्होंने आगे लिखा कि “एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है…. मैं अपने धर्म के साथ हूं और मैं लोकतंत्र के साथ हूं।”

Neha Singh Rathore: आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर पर पुलिस की ओर से कई बार रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। कुछ महीने पहले ही यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौड़ पर केस दर्ज किया था। और उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। नेहा सिंह राठौर अभी तक ‘यूपी में का बा’, ‘बिहार में का बा’ जैसे गाने गा चुकी हैं। अब सीधी पेशाब कांड पर ‘एमपी में का बा’ पर गाना गाने वाली है।

क्या है पेशाब कांड ?

गौरतलब है कि एमपी के सीधी में एक आदिवासी व्यक्ति पर भाजपा के कार्यकर्ता ने पेशाब कर दिया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ के तहत उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता के पैर धोए। वहीं कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के चौहान को ऐसा करने पर इसको चुनावी स्टंट करार दिया।

Written By- Juhi Pandit

ये भी पढ़ें…

MP News: CM शिवराज का सियासी प्राश्चित पीड़ित आदिवासी के पैर धोए, आरती की, फूल माला और शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत
MP News: मंदबुद्धी पर पेशाब करना शख्स को पड़ा भारी, मामा के बुलडोजर ने आरोपी के घर को किया ढेर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।