Protest: पहलवानों को देख ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट का टूटा दिल, आंखों से छलक उठे आंसू

गीता फोगाट

Protest: कई महीनों से पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जब पहलवानों को जंतर-मंतर से उठा दिया तो पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने की बात कही। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, कि वह अपने मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं।

क्योंकि उनका कहना था, कि जितनी पवित्र गंगा हैं उतनी ही पवित्रता के साथ उन्होंने मेहनत कर इन मेडल्स को जीते हैं। ये सब देखकर दंगल गर्ल गीता फोगाट का दिल टूट गया। गीता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया।

अपना जीवन अखाड़े में बिताने वाले पहलवानों को न्याय न मिलने से टूटा दिल

विनेश फोगाट की चचेरी बहन गीता फोगाट ने रेड कलर के टूटे हुए दिल के इमोजी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, कि हर खिलाड़ी का सपना होता है अपने देश के लिए मेडल जीतकर अपने देश का तिरंगा विदेशों में फहराने का और इसके लिए वह दिन-रात अपना बचपन और जवानी अखाड़े में मेहनत करते हुए बिताता है। आंखों में आंसू आ गए ये देख कर की हमारे पहलवान न्याय ना मिलने की वजह से वही मेडल आज गंगा में बहा देंगे।

28 मई को जो हुआ वह आप सब ने देखा। पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या किया। हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस-नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई।

Protest: क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांग कर कोई अपराध कर दिया? पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है, जबकि उत्‍पीड़क खुली सभाओं में हमारे ऊपर फब्तियां कस रहा है। टीवी पर महिला पहलवानों को असहज कर देने वाली घटनाओं को कबूल करके उनको ठहाकों में तब्दील कर दे रहा है।

इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

मेडल हमारी जान हैं। हमारी आत्मा है। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी।

Protest: हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थीं। पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। नाबालिग सहित 7 पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें..

Delhi: करीबी दोस्त का खुलासा- साक्षी को 4-5 लड़के कर रहे थे परेशान, साहिल के बारे में छिपाया

Delhi: साक्षी को चाकू से गोदने वाले साहिल को न दिल्ली पुलिस का खौफ न राह चलते लोगों का डर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।