AFG VS SL: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टॉप 5 में पहुंचा अफगानिस्तान, प्वाइंट टेबल में किया बड़ा उलटफेर

AFG VS SL: वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके साथ ही अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया। इस हार के साथ श्रीलंका के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। वहीं,अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हरा दिया है।

AFG VS SL: श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी ने चार जबकि मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

श्रीलंका को हराने के बाद टॉप 5 में पहुंचा अफगानिस्तान

AFG VS SL: अफगानिस्तानी टीम के लिए फजल हक फारूखी ने गेंदबाजी में चार विकेट निकाले तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह के साथ रहमत शाह और फिर अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक जमाया। इस वक्त अंक तालिका पर नजर डाले तो भारत पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया को चौथा स्थान हासिल है जबकि अब अफगानिस्तान की टीम ने पांचवे नंबर पर छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान के 3 बल्लेबाजों ने खेली उम्दा पारी 

AFG VS SL: अफगानी टीम की ओर से 3 दमदार अर्धशतक लगे। अजमतुल्लाह उमरजई ने नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। जबकि रहमत शाह ने 62 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच में रहमत शाह और कप्तान शाहिदी ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। रहमत के आउट होने के बाद शाहिदी ने उमरजई के साथ नाबाद 111 रनों की पार्टरनशिप कर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 2 और कासुन राजिथा ने 1 विकेट लिया।

AFG VS SL: पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है श्रीलंका

1996 की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है और वह शुरुआती पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है। अफगानिस्तान टीम की भी कमोबेश यही स्थिति है। हालांकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को शिकस्त दिया है, जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं।

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी

श्रीलंका की प्लेइंग-11:  पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीष तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम को ED ने भेजा समन, 2 नवंबर को होगी पूछताछ
PAK VS BAN: ईडन गार्डन का पिच में पाक के पेसर करेंगे कमाल या बांग्लादेश के बल्लेबाज करेंगे धमाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।