AUS VS IND: 21 माह बाद वनडे में अश्विन की वापसी, वर्ल्ड कप में हो सकती हैं सप्राइज एंट्री पढ़िए पूरी रिपोर्ट

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। सीरीज के पहले 2 मैच से कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं सीनियर गेंदबाज की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए खिलाड़ी को टीम में जगह दिया जाना सेलेक्टर्स की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है, क्योंकि यह खिलाड़ी 21 महीने से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

AUS VS IND: इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर हैं। नाम है रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर, वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया।

अश्विन के सिलेक्शन के क्या मायने?

AUS VS IND: 37 साल के रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलना भारत की फॉरवर्ड प्लानिंग की ओर इशारा करता है। ‘अन्ना’ ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। अगर अक्षर पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह विश्वकप के लिए एक अन्य विकल्प होंगे।

21 महीने पहले खेला वनडे मैच

AUS VS IND: क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी में खेला था। अश्विन ने साल 2022 में दो वनडे मैच खेले हैं। जनवरी 2022 से पहले की बात करें तो अश्विन 2017 में आखिरी बार वनडे मैच में खेले थे। यानी पिछले छह साल में अश्विन के नाम सिर्फ दो वनडे मैच ही हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ हमारे लिए बहुत अहम है और इसलिए हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है काफी अच्छा मौका है। उन्होंने आगे कहा कि यह भी हमारे लिए अहम है कि हमें विश्व कप से पहले टीम का माहौल अच्छा, शांत और तनावमुक्त रखना होगा। हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि टीम में चुने गए सभी लोगों को खिलाएं। अगर हम एक ही XI खिलाते रहेंगे तो हम बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाएंगे। विश्व कप में 11 मैच होने हैं, इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए) लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

AUS VS IND:  तीसरे मैच के लिए-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi: पुरानी संसद को ‘संविधान सदन’ के रूप में जाना जाए, PM मोदी के संबोधन की सभी बड़ी बातें
New Parliament Building: नए संसद भवन में बोले पीएम मोदी “यह आजादी के अमृतकाल की सुबह,भाव के साथ भावना भी बदलनी चाहिए”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।