AUS VS NED: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से नीदरलैंड को हराकर रचा इतिहास, 90 रनों पर सिमटी नीदरलैंड

AUS VS NED: डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड शतक के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे जीत अपने नाम कर ली। अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार रात नीदरलैंड्स की टीम 400 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 90 रन पर सिमट गई, इस तरह उसके नाम 309 रन की शर्मनाक हार दर्ज हो गई।

AUS VS NED: यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार भी है, इससे पहले भारत ने 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को 317 रन से हराया था। इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के सिर्फ 40 गेंद में विश्व कप के सबसे तेज शतक और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड छठे वर्ल्ड कप शतक के बूते निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 399 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप में कौन है सबसे तेज शतक लगाने वाला?

AUS VS NED: इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। मैक्सवेल ने महज़ 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था। उन्होंने मौजूदा विश्व कप के दौरान इसी मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 106 और डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की पारियां खेलीं। नीदरलैंड के लिए लोगन वैन बीक ने 74 रन देकर चार विकेट लिये। जबकि डी लीडे को दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 115 रन लुटाये।

कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड्स का प्रदर्शन?

AUS VS NED: 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने 90 रनों पर ऑलआउट कर दिया। नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल मार्श ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस को 1-1 सफलताएं मिलीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्पिनर एडम जम्पा सर्वाधिक विकेट झटक रहे है। पिछले तीन मैच से वह चार-चार विकेट चटका रहे हैं।

वर्ल्ड कप इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत

ऑस्ट्रेलिया- 309 रन vs नीदरलैंड्स, दिल्ली, 2023
ऑस्ट्रेलिया- 275 रन VS अफगानिस्तान, पर्थ 2015
इंडिया- 257 रन VS बरमुडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
साउथ अफ्रीका- 257 रन VS वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
ऑस्ट्रेलिया- 256 रन VS नमीबिया, पोस्टरफूर्म 2003

AUS VS NED:  दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

ENG VS SL: बेंगलुरु में आज होगा इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच मुकाबला, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन
PM Modi: किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने इस तरह सब्सिडी को दी मंजूरी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।