IND VS NED: भारतीय टीम ने नीदरलैंडस् को 160 रनों से हराकर दिया देशवासियों को दिवाली का तौहफा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS NED: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 45वें और अंतिम लीग मैच रविवार, 12 नवंबर को भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया। लीग स्टेज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अजेय रही। लगातार 9 मैच जीती। सेमीफाइनल में उसका सामना 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा।

IND VS NED: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) के शतक के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

नीदरलैंड के लिए तेजा ने लगाया अर्धशतक

IND VS NED: नीदरलैंड के लिए इस मैच में सिर्फ एक खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया। तेजा निदामानुरू ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। साइब्रांड ने 45, कॉलिन एकरमैन ने 35 और मैक्स ओडाड ने 30 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 17 रन बनाए। लोगन वान बीक और रूलोफ वान डेर मर्वे 16-16 रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीडे ने 12, आर्यन दत्त ने पांच और वेस्ले बर्रेसी ने चार रन बनाए। पॉल वान मीकेरेन तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा और कुलदीप की झोली में भी दो-दो विकेट आए। इनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी 1-1 विकेट लेकर फैंस की दीवाली को खास बना दिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) ने शतक जड़े। वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर हो गया है। इससे पहले शुभमन गिल 51, रोहित शर्मा 61 और विराट कोहली 51 ने अर्धशतक जड़े। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ा। राहुल अब विश्व में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नीदरलैंड के लिए बस डी लिडे ने दो विकेट लिए। मीकरेन और मर्व को एक-एक विकेट मिले।

भारत की बड़ी जीत

IND VS NED: भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। टीम इंडिया के अंक तालिका में 18 अंक हैं।

वह ग्रुप राउंड में अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने विश्व कप का समापन ग्रुप में सबसे नीचे 10वें स्थान के साथ किया। उसे नौ मैचों में दो जीत मिली। सात मुकाबलों में नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद नीदरलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेगा।

भारत ने नौवीं जीत के साथ तोड़ा 2003 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड

IND VS NED: भारत ने 2003 विश्व कप में लगातार आठ मैच जीते थे। उसने नौवीं जीत के साथ ही इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 2003 में 11 मैच जीते थे।

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 11 में से नौ खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही सिर्फ गेंदबाजी नहीं की। टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो एक-एक विकेट भी लिया। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी गेंदबाजी का मौका मिला।

IND VS NED: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डे लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वन बीक, रूलोफ वन डर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वन मीकेरेन।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IND VS NED: बेंगलुरू की पिच पर कल भिड़ेंगे भारत और नीदरलैंड की टीमें, कैसी होगी पिच कैसा रहेगा मौसम; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Bhagwani Devi: 95 साल की उम्र में भगवानी देवी ने 3 गोल्ड जीतकर किया देश का नाम रोशन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।