IND VS SL: श्रीलंका को आज हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने मैदान में उतरेगा भारत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच 33वां मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा। यह वही मैदान है जहां एमएस धोनी ने इसी टीम के खिलाफ 12 साल पहले छक्का लगाकर भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली हैं।

अब तक भारत का बहतरीन प्रदर्शन

IND VS SL: वर्ल्ड कप 2023 में रोहित सेना का विजयरथ बरकरार है। उन्होंने अब तक खेले गए 6 के 6 मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम अब मुंबई पहुंची है। श्रीलंका के खिलाफ भी भारत अपनी इस विनिंग स्ट्रीक को जारी रखना चाहेगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका वापसी विनिंग ट्रेक पर आने की पूरी कोशिश करेगी।

क्या ईशान की होगी वापसी?

IND VS SL: अगर रोहित शर्मा इस मैच में श्रेयस अय्यर को बाहर करना चाहेंगे तो ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान ने विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में ओपनिंग की थी। वह मध्यक्रम में भी रन बनाने में सक्षम हैं और उनके आने से एक बाएं हाथ का बल्लेबाज भी टीम को मिल जाएगा। अब देखना है कि रोहित शर्मा उन्हें वापस लाते हैं या नहीं।

हार्दिक की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर प्रभावित किया है और चयनकर्ताओं के दिमाग में सुखद्दर्द पैदा कर दिया है। शमी ने टीम में आकार तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर दिया। उनके रहते हुए शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना मुश्किल है। शमी के शानदार प्रदर्शन से सिराज के ऊपर भी बेहतर करने का दबाव रहेगा। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज शमी को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच काफी संतुलित है। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती है। हालांकि, इस पिच पर खूब चौके-छक्के लगते हैं। विश्व कप 2023 में इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से ज्यादा का स्कोर (इंग्लैंड के खिलाफ 399 और बांग्लादेश के खिलाफ 382 रन) किया। दो नवंबर 2023 को भी वानखेड़े स्टेडियम में फिर ऐसे ही उच्च स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद है।

भारत बनाम श्रीलंका विश्व कप में हेड टू हेड

IND VS SL: विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच नौ मैच खेले गए हैं। दोनों का पलड़ा बराबरी पर है। भारत और श्रीलंका ने चार-चार मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। श्रीलंका ने 1979, 1996 (दो बार) और 2007 में जीत हासिल की है। भारत को 1999, 2003, 2011 और 2019 में जीत मिली है।

IND VS SL: वनडे में भारत Vs श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 167 वनडे मुकाबले हुए हैं। इनमें 98 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 57 मैचों में श्रीलंका को सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। वहीं, 11 मैच बेनतीजा रहे हैं।

कुल वनडे मैच: 167
भारत जीता: 98
श्रीलंका जीता: 57
टाई: 1
बेनतीजा: 11

मौसम अपडेट

IND VS SL: मुंबई में 2 नवंबर के मौसम पूर्वानुमान से पता चलता है कि भारत बनाम श्रीलंका मैच में बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं होगी। तापमान 29° से 35° सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आर्द्रता 53 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है।

IND VS SL: वानखेड़े स्टेडियम के रिकॉर्ड और आंकड़े

कुल वनडे मैच: 31
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 16
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 15
पहली पारी का औसत स्कोर: 243 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 201 रन

भारत संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

M.K. Stalin: तमिलनाडु के सीएम ने भाजपा सरकार पर लगाए डराने-धमकाने का आरोप, कहा- “IT और ED का कर रही इस्तेमाल”
Crime News: करवा चौथ से पहले पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।