Praveen Kumar: भारतीय टीम के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा सचिन और विराट की तुलना किसी से नहीं हो सकती

Praveen Kumar

Praveen Kumar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा है, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना हो ही नहीं सकती है। विराट कोहली सचिन के सामने कहीं नहीं हैं। प्रवीण कुमार ने अपने बयान में कहा है कि सचिन तेंदुलकर साहब ने साल 1989 में डेब्यू किया था। उन दिनों रेड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट का प्रचलन था। पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग बल्लेबाजों को खासा परेशान करती थी।

सचिन ने दोनों छोर से नई गेंद का सामना करते हुए 450 से ज्यादा वनडे मैच खेले है। सचिन तेंदुलकर का कंपैरिजन विराट कोहली से हो ही नहीं सकता है।क्योंकि सचिन अलग शैली के खिलाड़ी हैं। सचिन पाजी ने 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कर्टली एंब्रोज़, कोर्टनी वॉल्श, इयान बिशप, एलन डोनाल्ड, वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, जेसन गिलेस्पी, ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली जैसे हर तरह के तेज गेंदबाजों को उनके पीक दौर में खेला है।

Praveen Kumar: आज को तुलना में पहले स्पिनर ज्यादा खूंखार

उस जमाने के स्पिनर्स भी आज की तुलना में कहीं ज्यादा खूंखार थे। टेस्ट मैच में तब पुरानी गेंद के सामने बल्लेबाजी करना बहुत बड़ी बात थी। रिवर्स स्विंग के दौरान गेंद अगर बल्ले के बीचो-बीच नहीं लगती थी, तो कैच की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती थी। अब तो बल्ले का टॉप एज भी लगता है, तो गेंद छक्के के लिए निकल जाती है। आजकल विकेट भी बल्लेबाजों के हिसाब से अच्छे बनने लगे हैं ,उस जमाने में 270 रन का मतलब जीत होता था। अगर विराट की बात करें, तो अब गेम पूरा चेंज हो गया है।

दोनों तरफ से नई गेंद आने के करण रिवर्स स्विंग खत्म हो गया है। विराट और सचिन में तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि दोनों अलग-अलग शैली के खिलाड़ी हैं। भले ही विराट ने सचिन के सर्वाधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड बहुत जल्दी तोड़ दिया, लेकिन अब खेल अलग हो गया है।

प्रवीण कुमार का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट खेले है। जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए है और 14.90 की औसत से 149 रन बनाए है। इसी तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में 68 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 77 विकेट लिए है और 13.90 की औसत से 292 रन बनाए है। वहीं, प्रवीण कुमार ने 10 T-20 मैच खेले है। और 8 विकेट अपने नाम किए है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रवीण कुमार ने भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में 18 नवंबर 2007 को वनडे में डेबयू किया था। इसके बाद अगले ही साल फरवरी में उन्‍होने T-20 और 2011 में टेस्ट डेब्‍यू किया था। वहीं, अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 अगस्त 2011 को एजबेस्‍टन में खेला था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, इस प्लेयर ने बताया किसने की थी भविष्यवाणी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।