Rohit Sharma: भारतीय कप्तान के समर्थन में एक बार फिर उतरे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, कैसा है रोहित का इंटरनेशनल करियर?

Rohit Sharma: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की टी-20 टीम से छुट्टी हो सकती है।

Rohit Sharma: बीसीसीआई ने एक दिन पहले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया, रोहित शर्मा ने इस दौरे पर टी-20 सीरीज से ब्रेक लिया है, मगर वह टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि अगर रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो टी-20 विश्व कप तक उन्हें टीम का कप्तान होना चाहिए।

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली?

Rohit Sharma: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “जब रोहित शर्मा आराम के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम में वापसी करें तब उनको भारत की कप्तानी करनी चाहिए…उन्होंने विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है…उन्हें टी-20 विश्व कप तक कप्तान बने रहना चाहिए…”

एक बार पहले भी पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा था, मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है। एमएस धोनी और रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। यह आसान नहीं होता क्योंकि आईपीएल सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है। इसे जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है।

वर्ल्ड कप में आप 4-5 मैच खेलकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हो लेकिन आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैच खेलने पड़ते हैं। हालांकि फैंस को गांगुली का यह तर्क बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए पूर्व कप्तान को काफी ट्रोल किया।

रोहित का इंटरनेशनल करियर

Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 461 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रोहित ने 52 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से कुल 3,677 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 16 फिफ्टी निकली है।

रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है। रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक, T-२० अन्तरराष्ट्रीय में चार शतक है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप और निदास ट्रॉफी जीती।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से की अवैध मदरसों पर रोक लगाने की मांग, कहा- “न धर्म बचेगा न धन”
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों के साथ मनाया BSF का 59वां स्थापना दिवस, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।