SA VS AFG: अफगानी टीम ने गवाई 3 विकेट, क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतकर सेमीफाइनल में करेंगे क्वालीफाई?

SA VS AFG: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला आज शुक्रवार 10 नवंबर को भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए जीत बेहद जरूरी है। क्योंकि टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए जीतना ही होगा।

SA VS AFG: वहीं, अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के 42वें मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 में से 6 मैच जीतने के साथ 12 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रन से जीतना होगा।

SA VS AFG: अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर अभी 17.4 ओवर में 66 रन है। इससे पहले स्कोर 13.4 ओवर में 53 रन 3 विकेट के नुकसान पर था।  गुरबाज ने 3 चौंके और एक छक्का जड़ा और वो 25 रन बनाकर आउट हो गए। जादरन भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। जादरन ने भी 3 चौके लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान को 3 विकेट का नुकसान का सामना करना पड़ा। स्कोर है 11.1 ओवर में 45 रन 3 विकेट के नुकसान पर। केशव महाराज की गेंदबाजी से रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हुए। अभी अफ़ग़ानिस्तान की टीम घबराई हुई नज़र आ रही है।

पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

SA VS AFG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अपेक्षाकृत धीमी और आउटफील्ड तेज है। ऐसे में बल्लेबाज आसानी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं। हालांकि, इस पर मिलने वाली टर्न का स्पिनर्स ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।

इस मैदान पर अब तक खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।  पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 31 एकदिवसीय मुकाबलों में से 17 में जीत हासिल की है, इसलिए टॉस जीत वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है।

Weathercom की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में शुक्रवार 10 नवंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में बारिश आने की कोई संभावना नहीं है। फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि यहां इस दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पोजिशन

SA VS AFG: अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस बार कई बड़े उलटफेर भी किए हैं। टीम ने अपने 8 मैचों में 4 में जीत और इतने मैचों में ही हार का सामना किया है। इसके साथ टीम अंक तालिका में 6वें स्थान पर हैं। वहीं अफ्रीका की बात की जाए तो, टीम ने अपने 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मुकाबले हारी है।

टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई भी कर लिया है। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भी है। इस मैच में अफगानिस्तान अगर जीत दर्ज करती है, तो वो भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दावेदारी पेश कर सकती है। जबकि अगर टीम का हार मिलती है तो टीम का वर्ल्ड कप से पत्ता सफा हो जाएगा।

SA VS AFG: साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच– 1

दक्षिण अफ्रीका– 1

अफगानिस्तान– 0

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं।

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर दुसें, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्कोन यान्सन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Bihar Politics: विधानसभा में आपत्तिजनक बयान देने के बाद नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर साधा निशाना, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
PM Modi: एमपी में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा- “हम भक्ति-भाव में डूबे हुए लोग है” पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।