World Cup 2023: अश्विन ने अटकलों पर लगाया पूर्णविराम,अपने बयान से मचाया तहलका पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ashwin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के आगाज में अब महज 2 महीनों से भी कम समय बाकी है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम एक्सपेरिमेंट करने पर लगी है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की गिनती भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में होती है। संजू सैमसन को टीम के लिए खेलने का मौका कम ही मिलता है। लेकिन जब उसे मौका मिलता है तो वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाता। इन दिनों ये वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा है। सं

जू सैमसन इस सीरीज में उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है, ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं इस पर भी चर्चा तेजी से हो रही है। कई दिग्गज उनके समर्थन में उतर रहे हैं तो कुछ उन्हें मौका नहीं मिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन पर दिया बयान

World Cup 2023: Sanju Samson को बैकअप के लिए तैयार कर रही है टीम इंडिया’, अश्विन का बयान इसी कड़ी में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संजू सैमसन को वर्ल्ड कप में मौका मिलने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है

दरअसल, टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इन दिनों एनसीए में रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे है। दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2023 में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे है, लेकिन अगर ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप तक फिट नहीं होते है तो टीम इंडिया काफी मुश्किल में पड़ सकती है।

हाल ही में अपने यूटयुब चैनल पर आर अश्विन ने टीम इंडिया के एक्सपेरिमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अश्विन ने कहा है टीम इंडिया संजू सैमसन को इस वक्त केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बैकअप के लिए तैयार कर रही है।

अश्विन ने तिलक वर्मा की बैटिंग की तुलना किस खिलाड़ी से की?

World Cup 2023: अश्विन ने आगे कहा, इसके साथ ही अश्विन ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले टी-20 मैच में तिलक ने बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस दिखाई है, उससे हर कोई इंप्रेस हुआ। उनका बैटिंग स्टाइल रोहित शर्मा से मिलता-झुलता है। आमतौर पर भारतीय बल्लेबाजों को पुल शॉट खेलते हुए नहीं देखा जाता है, लेकिन तिलक वर्मा का गेम एक नेचुरल पुल शॉट की तरह ही लगता है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

No Confidence Motion: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना,कहा-“बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है यहीं है इस… “
Delhi Service Bill: दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में भी हुआ पास, समर्थन में 131 और विरोध में पड़े 102 वोट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।