World Cup 2023:जिम्बाब्वे को रौंदकर श्रीलंका ने किया क्वालिफाई, अब क्वालिफायर की रेस में ये 3 टीमें

World Cup 2023

World Cup 2023: श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 के अहम मुकाबले में रविवार को जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत में होना है। श्रीलंका के कप्तान कुसाल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।श्रीलंकाई टीम के लिए यह फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 165 रनों पर ढेर कर दिया। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षना ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए जबकि मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिए। शनाका को एक विकेट मिला।

पथूम निशंका का शतक

World Cup 2023: श्रीलंका की जीत में पथूम निशंका की भूमिका भी अहम रही। ओपनर बल्लेबाज पथूम निशंका ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 102 गेंदों पर नाबाद 101 रन बना। कुसल मेंडिस 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं दिमुथ करूणारत्ने ने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया जिम्बाव्बे के लिए एकमात्र कामयाबी रिचर्ड नगारवा को मिली। जिम्बाव्बे के 165 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 32.1 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया।

महीश तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी

World Cup 2023: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे की टीम 32.2 ओवरों में 165 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सिर्फ कप्तान सीन विलियम्स ढंग से खेल पाए और पचास रनों का आंकड़ा पार किया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स ने 57 गेंदों पर 56 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.2 ओवर में 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। दिलशान मधुशंका ने 3 और महीथा पथिराना ने 2 विकेट झटके। महीश तीक्ष्णा को शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जिम्बाब्वे के पास बढ़िया मौका

विश्वकप के लिए अब सिर्फ 1 टीम के लिए स्थान बचा हुआ है। 2 बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज के इस वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब जिम्बाब्वे के पास भारत में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीतना है।

ये तीन टीमें अब भी रेस में

World Cup 2023: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली हैं आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है अब एक टीम श्रीलंका ने तो वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है वहीं बाकी के एक स्पॉट के लिए तीन टीमें- जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड अब भी रेस में हैं अगर जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, नहीं तो मामला नेट-रनरेट पर जाकर फंसेगा

10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया हैं ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था।

World Cup 2023: सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):

1. श्रीलंका (क्वालिफाई)- 4 मैच, 8 अंक, नेट रनरेट (3.047)
2. जिम्बाब्वे- 4 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (0.540)
3. स्कॉटलैंड- 3 मैच, 4 अंक, नेट रनरेट (0.188)
4. नीदरलैंड- 3 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.560)
5. वेस्टइंडीज (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-0.510)
6. ओमान (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-2.139)

World Cup 2023: बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):

3 जुलाई- नीदरलैंड बनाम ओमान, हरारे
4 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, बुलावायो
5 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ओमान, हरारे
6 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच, हरारे

Written By: Vinit Attri

ये भी पढ़े…

Maharashtra Political Crisis: एनसीपी हुई दो फाड़, शरद पवार गुट ने डिस्क्वालिफिकेशन याचिका की दायर, महबूबा बोली-“इनकी करनी और कथनी में अंतर”
Unmarried Pension Scheme: हरियाणा सरकार 45 से 60 वर्षिय अविवाहित लोगों के लिए लागू करेगी पेंशन योजना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।