Uttar Pradesh News: नफीस बिरयानी की पुलिस से मुठभेड़, उमेश पाल हत्‍याकांड में फरार चल रहा था माफ‍िया अतीक का करीबी

Uttar Pradesh News: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्‍याकांड में वांटेड व 50 हजार का इनामी नफीस बिरयानी की पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसके बाद वो घायल हो गया। प्रतापगढ़ और प्रयागराज बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही अतीक के करीबी नफीस ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

Uttar Pradesh News: गोली लगने के बाद घायल बदमाश की पहचान नफीस बिरयानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नफीस उमेश पाल मर्डर में वांछित है। पुलिस ने उसके सिर पर इनाम भी रखा था। आरोपी लखनऊ से आ रहा था।

चेकिंग के दौरान हुई थी मुठभेड़

Uttar Pradesh News: नफीस की तलाश चल रही थी कि बुधवार रात करीब 10.30 बजे लखनऊ की तरफ से बाइक सवार दो अपराधियों के आने की सूचना पर पुलिस ने नवाबगंज में आनापुर के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करते भागने लगे। पुलिस ने भी पीछा कर फायरिंग की तो मादूपुर रामनगर गांव के पास पैर में गोली लगने पर एक बदमाश बाइक से गिर गया जबकि दूसरा अंधेरे में भाग गया।

बता दें कि नफीस बिरयानी माफ‍िया अतीक अहमद का करीबी है। इसके अलावा उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित है। नफीस पर 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था।

बता दें कि दिल्ली स्थित एक फाइव स्टार होटल की फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी। उसमें नफीस के साथ एक महिला भी दिखाई दे रही थी। इसी आधार पर माना गया है कि नफीस दिल्ली में छिपा हो सकता है, इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की दो टीम छापेमारी कर रही थीं।

अतीक के भाई अशरफ के बचपन का दोस्‍त

Uttar Pradesh News: नफीस से अतीक के भाई अशरफ की बचपन की दोस्‍ती है। दोनों मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में साथ पढ़े थे। यही वजह थी कि अशरफ उस पर खास मेहरबान रहता था। सिविल लाइंस में एमजी मार्ग पर बिरयानी रेस्टोरेंट खोलने के दौरान अशरफ के ही कहने पर अतीक ने अपने कब्जे वाली नवाब यूसुफ रोड स्थित बेशकीमती जमीन नफीस को कारखाना खोलने के लिए दी थी।

साथी की तलाश जारी

Uttar Pradesh News: पुलिस के मुताबिक, गोली से घायल बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी बताया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की। घायल नफीस को अस्पताल ले जाया गया। उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम घेराबंदी कर चेकिंग कर रही है।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Bihar News: अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी को नोटिस जारी, 12 जनवरी को होगी सुनवाई
World Cup: मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा था पैर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।