Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले खड़गे ने BJP– RSS पर लगाए बड़े आरोप, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस विविधता के खिलाफ हैं और वे अपने साथियों के कल्याण के लिए आदिवासियों की संपत्ति और कीमती जमीनों और जंगलों को छीनना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि एमएनएफ और जेडपीएम मिजोरम में भगवा पार्टी के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने मिजोरम में शांति लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को भी याद किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा राज्य की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रही है।

Assembly Election 2023: खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा कि राजीव गांधी 1986 में शांति समझौते के माध्यम से मिजोरम में शांति लाए और 1987 में राज्य का दर्जा हासिल किया। कांग्रेस पार्टी हमेशा इसकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा-आरएसएस विविधता के खिलाफ हैं, और वे अपने साथियों के कल्याण के लिए आदिवासियों की संपत्ति वाली कीमती जमीन और जंगलों को छीनना चाहते हैं। एमएनएफ और जेडपीएम भाजपा के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।” .

मिजोरम के लोग शांति, समृद्धि और प्रगति के पात्र 

Assembly Election 2023: उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। मिजोरम राज्य के लिए हमारी गारंटी कल्याण, समावेशिता और आर्थिक सुरक्षा लाएगी। खड़गे ने एक संदेश भी पोस्ट किया की कन राम, कान ह्नम, कान सखाव हिम नान मिजोरम तन कांग्रेस जिसका अनुवाद है हमारे देश, हमारे राष्ट्र, हमारे धर्म की खातिर। मिजोरम के लिए कांग्रेस। मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

आदिवासी होने से मुर्मू को संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया-खड़गे

Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अछूत होने की वजह से संसद भवन के शिलान्यास में नहीं बुलाया गया तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भवन का उद्घाटन इसलिए नहीं कराया क्योंकि वे आदिवासी हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराया और बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेज का निर्माण हुआ। बैंक नहीं थे, उद्योग नहीं थे। आज जो भी है उसमें सबसे बड़ा योगदान कांग्रेस का है और भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया।

2018 के चुनावों में बुरी तरह हारी थी कांग्रेस

Assembly Election 2023: अपने पोस्ट में खरगे ने आगे लिखा कि मिजोरम राज्य के लिए हमारी गारंटी कल्याण, समावेशी प्रगति और आर्थिक सुरक्षा की शुरूआत करेगी। बता दें कि जोरामथांगा की अगुवाई वाली मिजो नेशनल फ्रंट ने 2018 के मिजोरम विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 2013 के विधानसभा चुनावों में 34 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2018 में मात्र 5 सीटों पर सिमट कर रह गई।

पार्टी की बुरी गत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 सीटों से चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन सीएम लाल थनहावला दोनों सीटों से हार गए। नई नवेली पार्टी ZPM ने उन चुनावों में 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Chhattisgarh Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप, ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग करने की अपील
Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, ED नोटिस के जवाब में क्या-क्या कहा?

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।