Chhattisgarh Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप, ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग करने की अपील

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ चार दिन रह गए हैं। 7 नवंबर को राज्य में पहले चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर इलेक्शन में मनी पावर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया हैं।

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए।

Chhattisgarh Election 2023: सीएम भूपेंद्र बघेल ” बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा।” उन्होंने चुनाव आयोग से सभी वाहनों खासकर ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग करने की अपील की हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है।

कब आदर्श आचार संहिता होगा लागू

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 38.34 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और कीमती सामान जब्त किए गए हैं।

आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन मान्य पाए गए हैं। प्रत्याशी 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था। दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर मतदान होना है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें.. 

Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, ED नोटिस के जवाब में क्या-क्या कहा?
IND VS SL: श्रीलंका को आज हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने मैदान में उतरेगा भारत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।