Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में प्रियंका गांधी ने की चुनावी 8 बड़ी घोषणाएं, सरकार बनी तो मिलेगी गैस सब्सिडी और फ्री बिजली

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके पहले सभी पार्टियां वोट बटोरने के लिए राज्य में रैलियां कर रहे है। वहीं खैरागढ़ में कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने आठ बड़ी घोषणाएं भी की है। प्रियंका गांधी ने सबसे बड़ा ऐलान महतारी न्याय योजना को लेकर किया है। जिसमें एलपीजी सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने का उन्होेंने ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर महिलाओं के महतारी न्याय योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया जाएगा।

खुश दिख रही है छत्तीसगढ़ की जनता 

Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बुखार तो है लेकिन आप सबको देखकर अच्छा लगता है, क्योंकि आप सब खुश है। दो दिन पहले मैं मध्यप्रदेश गई थी, लेकिन वहां की जनता खुश नहीं दिखी।

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादे

Assembly Election 2023: खैरागढ़ के साथ हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है। इसी के तहत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खोला गया है। उपचुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की है। इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं छत्तीसगढ़ के लिए की हैं। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू होगी। एलपीजी रिफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 43 हजार उपभोक्ताओं का जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है, उनका बिल माफ किया जाएगा, बाकि लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ होगा। सक्षम योजना के तहत ऋण को भी माफ करेंगे। 700 औद्योगिक ग्रामीण पार्क बनेंगे। सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। सड़क हादसे में घायल लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

कांग्रेस की अब तक की घोषणा

Assembly Election 2023: बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने निम्न घोषणाएं की है, जो इस प्रकार है,  प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी। किसानों का कर्जा माफ। 17 लाख परिवारों काे आवास। जातिगत जनगणना। स्कूल से लेकर काॅलेज तक मुफ्त शिक्षा आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपये बोनस। डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा और भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ की जनता का मिला आशीर्वाद

Assembly Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को है। साल 2018 में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती। रमन सिंह 15 साल में 55 सीटें से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई। उपचुनाव में भी जीत मिली और अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 71 सीटें हैं।

भूपेश बघेल ने रमन सिंह और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि मनमोहन सरकार में भी किसानों को बोनस दिया जाता था। लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी तब से किसानों का बोनस बंद हो गया। हमने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि एक बार आप इसकी अनुमति दीजिए हम किसानों को बोनस देना शुरू कर देंगे।

प्रियंका से पहले राहुल गांधी भी कर चुके है घोषणा

Assembly Election 2023: ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी से पहले राहुल गांधी ने भी कांग्रेस की तरफ से 3 बड़ी घोषणाएं की थी। 28 को अक्टूबर को उन्होंने भानुप्रतापुर में आयोजित कांग्रेस की जनसभा छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनने पर सभी शिक्षण संस्थानों में मुफ़्त शिक्षा देने की बड़ी घोषणा की थी। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4000 रु सालाना बोनस और लघु वनोपजों की डैच् पर 10 रुपए अतिरिक्त राशि देने की बड़ी घोषणा भी की थी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: बीजेपी ने केरल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जेपी नड्डा बोले-‘नशे की चपेट में राज्य के युवा’
Angad Bedi: स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में अंगद बेदी ने जीता गोल्ड मेडल, पिता बिशन सिंह बेदी को दिया इसका श्रेय

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।