Assembly Elections: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की आ गई डेट, कौन से राज्य में किस तारिख पर होंगे चुनाव

Assembly Elections: मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। कयास लागाए जा रहे हैं कि एक दो दिनों में तारीखों का एलान हो सकता है। निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सहित राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों का पीएम मोदी के दौरे के तुरंत बाद आयोग घोषणा कर देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश और राजस्थान दौरे पर रहेंगे ।इसी के बाद निर्वाचन आयोग बड़ी घोषणा करेगा। मध्य प्रदेश में आज बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो रहा है।

Assembly Elections: अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। साथ ही प्रदेश भर में 6 अक्टूबर के आस-पास आचार संहिता लग सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि अब चौथी लिस्ट जो आने वाली है, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गृह नगर के बजाय कर्मस्थली विदिशा से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

Assembly Elections:  इसी तरह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनावों के अखाड़े में उतारा जा सकता है। 30 सितंबर को हुई बीजेपी की दिल्ली में बैठक के बाद अब कभी भी चौथी सूची आ सकती है। दूसरी लिस्ट के बाद अटकलों का बाजार गरमा गया था कि अब शिवराज केंद्र की राजनीति में जाएंगे और उनके बेटे कार्तिकेय को पार्टी उनकी सीट बुधनी विधानसभा से चुनाव लड़ाएगी। हालांकि, अब शिवराज को उनकी संसदीय सीट रहे विदिशा से विधानसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा है।

चुनाव आयोग के निर्देश

Assembly Elections: इसके अलावा आयोग ने सरकारी संपत्तियों पर लगे बैनर और झंडों को चौबीस घंटो में हटाने के निर्देश दिए हैं। टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पहले से लगे राजनीतिक दलों के बैनर झंडो को 48 घंटे के भीतर, जबकि निजी मकानों में अनाधिकृत रूप से राजनीतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापन 72 घंटे के भीतर हटाये जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले 2 दिन यानी 6 अक्टूबर को हो सकता है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Delhi Liquor Policy Scam: संजय सिंह के आवास पर ईडी का छापा, ‘फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत, वहीं भाजपा ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश: खालिस्तानी आतंकियों की करतूत सरकारी कार्यालय की दीवार पर लिखा ‘हिमाचल बनेगा खालिस्तान’ गुरवंत सिंह पन्नू ने ली जिम्मेदारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।