Hangzhou Asia Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया, वहीं नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में जीता गोल्ड

Hangzhou Asia Games 2023

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-3 से धो डाला। शुरुआत से लेकर मैच का अंत होने तक भारत ने कोरिया पर बढ़त बनाए रखी और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। भारतीय टीम की नज़रें अब गोल्ड मेडल पर हैं।वहीं नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत के 17 गोल्ड मेडल हो गए।

भारतीय तीरंदाजों ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने जीता पीला तमगा

महिलाओं की 4×400 मीटर रिले दौड़ में भारत ने रजत पदक हासिल किया है। इसके साथा ही भारत के अब 75 मेडल हो चुके है। इससे पहले भारतीय तीरंदाजों ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया की जोड़ी के खिलाफ सिर्फ एक अंक गंवाया और एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

हरमिलन बैंस को सिल्वर तो वहीं सुनील कुमार ने रेसलिंग में जीता गोल्ड

विमेंस 800 मीटर रेस में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीता है तो वहीं, सुनील कुमार ने रेसलिंग का गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान को बढ़ाया। इसके अलावा भारत को स्क्वॉश बॉक्सिंग और रेसलिंग में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल मिला।

हांग्जो एशिया गेम: भारत ने अब तक 76 मेडल अपने नाम कर लिए

बात करे अब तक हांग्जो एशिया गेम में भारत ने अब तक 76 मेडल अपने नाम कर लिए है जो कि अब तक के एशिया गेम्स मे बेस्ट रिकार्ड है। इसमें 17 गोल्ड के अलावा 28 सिल्वर मेडल और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।भारत मेडल टैली में अभी भी चौथे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, चीन पहले नंबर पर बना हुआ है। चीन ने अब तक 166 गोल्ड समेत कुल 304 मेडल जीते हैं। जबकि दूसरे नंबर काबिज जापान ने 34 गोल्ड समेत 135 मेडल पर कब्जा जमाया है और इसके बाद तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है। साउथ कोरिया के 32 गोल्ड समेत कुल 142 मेडल है।

 

 

ये भी पढ़ें…

 

हिमाचल प्रदेश: खालिस्तानी आतंकियों की करतूत सरकारी कार्यालय की दीवार पर लिखा ‘हिमाचल बनेगा खालिस्तान’ गुरवंत सिंह पन्नू ने ली जिम्मेदारी
Delhi Liquor Policy Scam: संजय सिंह के आवास पर ईडी का छापा, ‘फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत, वहीं भाजपा ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।